Bareilly : उत्तराखंड में बारिश के कारण डैम पानी से फुल हो गए हैं. जिसके चलते डैमों से पानी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. डैम का पानी आने से उत्तराखंड और यूपी की नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. बरेली के फरीदपुर तहसील के कई गांवों में पानी घुसने लगा है. बाढ़ का पानी गांवों में घरों तक पहुंच गया है. पुलिस के साथ ही तहसील की राजस्व टीम भी गांवों में पहुंच गई हैं. वह बचाव कार्य में जुटे हैं. इसके साथ ही बरेली की कमिश्नर संयुक्ता समद्दर और डीएम शिवाकांत द्विवेदी भी बाढ़ के पानी पर निगाह रखें हैं.इसके साथ ही सबंधित अफसरों को दिशा निर्देश दिए हैं.
फरीदपुर तहसील के पंचोमी के पास स्थित सदापुर की आबादी में बाहगुल नदी का पानी घुस गया है. इससे गांव के लोग काफी परेशान हैं. यहां इंस्पेक्टर फरीदपुर हरवीर सिंह पुलिस बल के साथ लोगों की मदद को पहुंचे हैं. इसके साथ ही तहसील की राजस्व टीम ने भी गांव में लोगों की मदद की डेरा डाल लिया है. इसके साथ ही कपूरपुर, सिपहिया, खेमुनगला आदि गांवों की आबादी के करीब पानी आ गया है. कमिश्नर ने नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद तहसील की टीमों को अलर्ट कर दिया है. बरेली से गुजरने वाली रामगंगा नदी, बहगुल, भाखड़ा, शंखा, नकटिया आदि नदियों का जलस्तर खतरे के निशान पर है.
बरेली में पिछले दिनों लगातार कई दिन बारिश हुई थी.इस कारण फसल काफी बर्बाद हो गई थी, जो बची थीं. उनमें बाढ़ का पानी घुस गया है.इससे फसल बर्बाद होने लगी है.जिसके चलते किसान काफी दुखी हैं.इसके अलावा रामगंगा बैराज का काम भी पानी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कत हुई है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली