26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: लाइफ ऑफ स्नेल फिल्म के साथ बोकारो में दो दिवसीय झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल संपन्न

दो दिवसीय झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न भाषाओं की एक दर्जन से अधिक फ़िल्में प्रदर्शित की गईं और लगभग दो हजार बच्चों ने इसे देखा. फिल्म फेस्टिवल का समापन फिल्म “लाइफ ऑफ़ स्नेल” को प्रदर्शित कर किया गया.

Jharkhand News: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र के मुख्य प्रेक्षागृह में साइंस फ़ॉर सोसाइटी (झारखंड) तथा बीएसएल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिनों तक चले तीसरे झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया. कार्यक्रम के आरम्भ में मीनम मिश्रा ने सभी का स्वागत किया. अपने संबोधन में संजय कुमार ने साइंस फिल्म फेस्टिवल की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने बच्चों को कल का भविष्य बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से उन्हें उचित मार्गदर्शन और वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद मिलेगी. फिल्म फेस्टिवल का समापन लाइफ ऑफ स्नेल फिल्म के साथ किया गया.

प्रदर्शित की गईं एक दर्जन से अधिक फिल्में

बोकारो में दो दिवसीय तीसरे झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न भाषाओं की एक दर्जन से अधिक फ़िल्में प्रदर्शित की गईं और लगभग दो हजार बच्चों ने इसे देखा. फिल्म फेस्टिवल का समापन फिल्म “लाइफ ऑफ़ स्नेल” को प्रदर्शित कर किया गया. इस क्रम में संजय कुमार ने साइंस फिल्म फेस्टिवल की महत्ता पर प्रकाश डाला. समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसपी सिंह एग्जीक्यूटिव मेंबर (एसएफएस-बोकारो) ने तथा संचालन राजेंद्र कुमार ने किया.

Also Read: Jharkhand Naxal News : नक्सलियों के खिलाफ गढ़वा के बूढ़ा पहाड़ पर चला सर्च ऑपरेशन, आईईडी बम बरामद

ये थे मौजूद

दो दिनों तक चले तीसरे झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, इनकम टैक्स अधिकारी (बोकारो) जेपी चौधरी, प्रेसिडेंट (साइंस फ़ॉर सोसाइटी, झारखंड) डॉ अली इमाम खान, जनरल सेक्रेटरी (एसएफएस, झारखंड), डीएनएस आनंद, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) सह चेयरमैन (एसएफएस, बोकारो) बीएस पोपली, महाप्रबंधक (शिक्षा) सह चीफ एडवाइजर (एसएफएस, बोकारो) मीनम मिश्रा, सेक्रेटरी (एसएफएस, बोकारो), राजेन्द्र कुमार सहित बीएसएल संचालित विभिन्न विद्यालयों और बोकारो के निजी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News : नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए कब तक जमा कर सकेंगे फॉर्म, ये है लास्ट डेट

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें