24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जंगल में घास चर रही भैंस ने चारा समझकर खा लिया बम, जबड़ा उड़ा…

Bomb blast in buffalo mouth: कैमूर जिले में पशु शिकारियों की करतूत के चलते एक भैंस के जबड़े में बम फट गया. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के सरैया जंगल की है.

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में पशु शिकारियों की करतूत के चलते एक भैंस के जबड़े में बम फट गया. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के सरैया जंगल की है. जानकारी के मुताबिक जंगल में पशु शिकारियों ने आटा में लपेटकर देसी बम को पशु शिकार करने के मकसद से रखा था. इसी दौरान जंगल में घास चरने के दौरान भैंस ने गलती से आटे में छिपाकर रखे गए बम को खा लिया. जिससे बम भैंस के मुंह में ही फट गया.

भैंस की हालत गंभीर

घटना के बाद भैंस का जबड़ा बुरी तरीके से फट गया है. भैंस गंभीर रूप से घायल हो गयी है. हादसे के बाद मवेशी मालिक भैंस का इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पताल ले गया. जहां पशु चिकित्सक मौजूद ही नहीं थे. इसके बाद मवेशी मालिक चतुरगुन बिंद भैंस को एक निजी अस्पताल में इलाज कराया. जहां भैंस की हालत गंभीर बनी हुई है. भैंस अभी कुछ भी खा-पी नहीं रही है. जिससे उसकी स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है.

पीड़ित मवेशी मालिक ने थाने में लगाई गुहार

घटना के बारे में सरैया गांव निवासी पीड़ित भैंस मालिक चतुरगुन बिंद ने कहा कि घटना शुक्रवार की है, जहां जंगल में घास चरने के दौरान बम को खाने की चीज समझ कर भैंस ने मुंह में दबा लिया और जैसे ही उसे दांतों से चबाने की कोशिश की तो उसमें धमाका हो गया. घटना को लेकर पीड़ित ने चैनपुर थाने में शिकायत की है. पीड़ित पशु पालक ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए जो जंगली जानवरों को मारने के लिए जंगलों में बम लगाते हैं.

गौरतलब है कि एक दुधारू भैंस की कीमत लगभग 50 हजार से 1.50 लाख रुपये तक होती है. घटना के बाद पशु प्रेमियों में रोष का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें