28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू ने एलएलएम व एमएड कोर्स की परीक्षा तिथि घोषित की, जानें डिटेल्स

Bhagalpur news: एलएलएम पार्ट वन व टू की परीक्षा 17 से टीएमबीयू ने मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कोर्स पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा रोजाना एक पाली में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी.

भागलपुर: एलएलएम पार्ट वन व टू की परीक्षा 17 से टीएमबीयू ने मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) कोर्स पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा केंद्र महादेव सिंह कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा रोजाना एक पाली में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी. एलएलएम पार्ट वन का पेपर वन लीगल थ्योरी की परीक्षा 17 अक्तूबर को, पेपर टू ज्यूरिशप्रूडेंस विषय की 20 अक्तूबर को, पेपर थ्री कांस्टीच्यूशनल लॉ की परीक्षा तीन नवंबर को और पेपर फोर लीगल हिस्ट्री की परीक्षा सात नवंबर को आयोजित होगी.

वहीं एलएलएम पार्ट टू का विषय पब्लिक इंटरनेशनल लॉ पेपर वन और लॉ ऑफ टॉर्ट्स पेपर वन की परीक्षा 18 अक्तूबर को होगी. पब्लिक इंटरनेशनल लॉ पेपर टू और लॉ ऑफ कांट्रैक्ट पेपर वन की परीक्षा 21 अक्तूबर को होगी. चार नवंबर को लेबर लॉ पेपर वन और नौ नवंबर को लेबर लॉ पेपर टू की परीक्षा होगी. 12 नवंबर को लॉ ऑफ क्राइम पेपर वन और कंपनी लॉ पेपर वन की परीक्षा होगी. 15 नवंबर को क्रिमिनोलॉजी व पीनोलॉजी पेपर टू और सेल्स ऑफ गुड्स एक्ट, पार्टनरशिप एक्ट, एनइजी इंस्ट्रूमेंट एक्ट इत्यादि पेपर टू की परीक्षा होगी.

एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा 18 से

टीएमबीयू के एमएड कोर्स सेमेस्टर वन सत्र 2021-23 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गयी है. परीक्षा केंद्र पीजी कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग को बनाया गया है. परीक्षा रोजाना एक पाली में सुबह 11 बजे से दो बजे तक चलेगी. 18 अक्तूबर को सीसी वन पेपर साइकोलॉजी ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट की परीक्षा होगी. वहीं 21 अक्तूबर को सीसी टू प्रॉस्पेक्टिव ऑफ एजुकेशन, तीन नवंबर को सीसी थ्री रेलीवेंस ऑफ टीचर एजुकेशन और सात नवंबर को सीसी फोर फंडामेंटल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च की परीक्षा होगी.

एमसीए कोर्स का परीक्षा फॉर्म 14 से भरे जायेंगे

टीएमबीयू ने एमसीए कोर्स के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा फॉर्म 14 से 17 अक्टूबर के बीच भरे जायेंगे. वहीं विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फाॅर्म 18 व 19 अक्टूबर तक भरे जायेंगे. एससीए कोर्स के सत्र 2021-23 के सेमेस्टर दो, 2020-21 सत्र के सेमेस्टर तीन, शैक्षणिक सत्र 2019-22 के सेमेस्टर पांच के विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरेंगे.

एलएलबी कोर्स के परीक्षा फाॅर्म 17 से भरे जायेंगे

टीएमबीयू के एलएलबी थ्री इयर व फाइव इयर के परीक्षा फॉर्म 17 से 19 अक्तूबर के बीच भरे जायेंगे. लेट फाइन के साथ फॉर्म 20 व 21 अक्तूबर को भरे जायेंगे. परीक्षा फॉर्म भरने वाले योग्य उम्मीदवारों में एलएलबी थ्री इयर कोर्स के सेमेस्टर टू, फोर व सिक्स के छात्र हैं. वहीं एलएलबी फाइव इयर कोर्स के सेमेस्टर टू, फोर, सिक्स, एट व टेन के छात्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें