21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट स्कूल में 100 में से 66 बच्चों का ही हो सका दाखिला, विद्यालय प्रबंधन ने जारी किया 2nd मेरिट लिस्ट

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में चयनित केवल 66 बच्चों का ही नामांकन हुआ. जबकि 34 बच्चों ने नामांकन नहीं लिया. इसमें से 12 बच्चे मेडिकल जांच में शामिल नहीं हुए. अब विद्यालय प्रबंधन ने फिर से मेरिट लिस्ट जारी किया है और उन्हें 21 अक्तूबर को स्वास्थ्य जांच के लिए बुलाया गया है.

लातेहार: नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन के लिए चयनित 100 में से 34 बच्चों ने नामांकन नहीं लिया. केवल 66 बच्चों का ही नामांकन हुआ. विद्यालय प्रबंधन द्वारा नामांकन के लिए दूसरा लिस्ट जारी की गयी. जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ, उनमें से 12 बच्चे चयन के बाद मेडिकल जांच में शामिल नहीं हुए, जबकि 18 बच्चे ओवर एज पाये गये. वहीं, चार बच्चों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया.

विद्यालय प्रबंधन ने रिक्त रह गयी सीटों पर नामांकन के लिए फिर से मेरिट लिस्ट जारी किया. 21 अक्तूबर को 34 विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जांच के लिए बुलाया गया है. स्वास्थ्य जांच सदर अस्पताल रांची में की जायेगी. चयनित विद्यार्थियों को स्वास्थ्य जांच के लिए अपना प्रवेश पत्र साथ लाने को कहा गया है. प्रवेश पत्र नहीं लाने पर विद्यार्थी स्वास्थ्य जांच में शामिल नहीं हो पायेंगे.

वर्ष 2021-22 के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. पिछले वर्ष अक्तूबर में ही नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी थी. विद्यालय में एक सत्र के के नामांकन के लिए पिछले एक वर्ष से नामांकन प्रक्रिया चल रही है. विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है.

नामांकन के लिए आज से जमा होगा फॉर्म

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में वर्ष 2022-23 में नामांकन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू हो जायेगी. विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. नामांकन के लिए 15 से 30 अक्तूबर तक जमा होगा. 29 जनवरी 2023 को विभिन्न केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. विद्यार्थी प्रवेश पत्र 10 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे.

परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थी झारखंड राज्य का मूल निवासी/स्थानीय निवासी हो. नामांकन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी विद्यालय के वेबसाइट www.netarhatvidyalaya. com से प्राप्त की जा सकती है. परीक्षा प्रत्येक प्रमंडल के मुख्यालय में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें