26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Students Day 2022: विश्व विद्यार्थी दिवस आज, इसलिए इस खास दिन को मनाने की हुई थी घोषणा

World Students Day 2022: आज विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया जा रहा है. 15 अक्टूबर, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व छात्र दिवस के रूप में घोषित किया गया है. अब्दुल कलाम जी का व्यवहार, आचरण और उनके द्वारा दिया जाने वाला भाषण सबको प्रभावित करता था.

World Students Day 2022 Speech and Bhashan in Hindi: हर साल 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है. यह दिन महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम को समर्पित है और उन्हीं के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाया जाता है. 15 अक्टूबर को 1931 को डॉ. एपीजी अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था.

ऐसे हुआ 15 अक्टूबर को विश्व विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाने की घोषित

15 अक्टूबर को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व छात्र दिवस के रूप में घोषित किया गया है. कलाम जी एक वैज्ञानिक और एक इंजिनियर के रूप में विख्यात है. कलाम जी ने हमेशा अपनी ज्ञान और शिक्षा के माध्यम से छात्रो से जुड़े रहे और उनके भाषण, वो खुद छात्रो के लिए एक प्रेरणा थे.

विश्व विद्यार्थी दिवस क्यों मनाया जाता है?

विश्व विद्यार्थी दिवस कब मनाया जाता है इसके बारे में अधिकतर लोगों और विद्यार्थियों को जानकारी जरूर होनी चाहिए. परंतु जिन लोगों को इस बारे में जानकारी नही है की विश्व छात्र दिवस कब मनाया जाता है. तो हम उनको इस बात से अवगत कराना चाहेंगे की प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया जाता है. अब्दुल कलाम जी विद्यार्थियों के बीच बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय थे. उनका व्यवहार, आचरण और उनके द्वारा दिया जाने वाला भाषण सबको प्रभावित करता था.

जानें डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में

तमिलनाडु के एक छोटे से गांव से निकल कर अपनी मेहनत और लगन के बलबूते डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी ने बहुत बड़ी बड़ी उपलब्धियां अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में हासिल की थी. वह एक महान वैज्ञानिक होने के साथ साथ एक अच्छे शिक्षक भी थे.

ऐसे मनाया जाता है विश्व विद्यार्थी दिवस

विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर स्कूल और कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों, घटनाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. डॉo कलाम के जीवन चरित्र को याद किया जाता है और उनके जीवन से प्रेरणा ली जाती है. डॉo कलाम के जीवन से जुड़ी घटनाओं की प्रदर्शनी और विज्ञान मेले का आयोजन किया जाता है. विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा बहस, निबंध-लेखन, भाषण, और समूह चर्चा जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है.

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस कब मनाया जाता है

राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस हर साल 9 जुलाई को मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें