18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine War: पुतिन ने कहा, रूस से सीधे टकराएगा NATO तो दुनिया में मचेगी तबाही

Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार नाटो को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रूस की सेना और नाटो की सीधी टक्कर होती हो तो पूरी दुनिया में तबाही आ सकती है. पुतिन ने कहा कि नाटो सैनिकों का किसी भी तरह से सीधी जंग दुनिया के लिए तबाही ला देगा.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाटो को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है. पुतिन ने कहा है कि रूस के साथ नाटो सैनिकों का किसी भी तरह से सीधी जंग दुनिया के लिए तबाही ला देगा. गौरतलब है कि बीते 8 महीनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. रूसी सेना लगातार राजधानी कीव समेत यूक्रेन के कई शहरों में रॉकेटों और मिसाइलों से हमला कर रही है.

नोटो ने की अहम बैठक: दरअसल, गुरुवार को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने एक अहम बैठक की थी. बैठक नाटो ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अपने क्षेत्र की रक्षा के लिए परमाणु हमलों की धमकियों वाली बात को लेकर चर्चा की गई. बता दें, पूरी दुनिया को इस बात की चिंता सता रही है कि यूक्रेन के खिलाफ कहीं रूस परमाणु बम से हमला न कर दे. 

नाटो देश करने वाले युद्धाभ्यास: नाटो देश अगले सप्ताह परमाणु युद्ध अभ्यास करने की योजना बना रहा है. ब्रसेल्स स्थित मुख्यालय में नाटो के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में यह बात हुई. हालांकि यह बैठक साल में एक या दो बार ही होती है लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजे तनाव को देखते हुए यह बैठक आयोजित की गई. 

नाटो को लेकर सतर्क है रूस: रूस ने यूक्रेन पर हमला इसलिए किया था क्योंकि यूक्रेन नाटो में शामिल होने की कवायद कर रहा था. दरअसल, रूस नहीं चाहता था कि यूक्रेन नाटो का हिस्सा बने. अगर यूक्रेन नाटो का हिस्सा होता तो सदस्य देश रूस के खिलाफ जाकर यूक्रेन की रक्षा करने को बाध्य होते. ऐसे में रूस का सीधी तौर पर नाटो देशों से टकराव होता. इसी कारण रूस ने यूक्रेन के खिलाफ हमला बोल दिया. 

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: वैश्विक ऊर्जा खपत में 25 फीसदी तक बढ़ जाएगी भारत की हिस्सेदारी, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें