14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया, पांच गिरफ्तार

Bihar crime news: मुंगेर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक कारोबारी और चार शराबियों को गिरफ्तार किया.

धरहरा/तारापुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश जिले के विभिन्न थानों की पुलिस शराब बरामदगी, शराब कारोबारी एवं शराबियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कार्रवाई के तहत शुक्रवार को धरहरा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. जबकि तारापुर पुलिस ने भी कई स्थानों पर छापेमारी कर चार शराबी को गिरफ्तार की.

धरहरा पुलिस ने शराब के साथ एक को दबोचा

धरहरा थाना पुलिस ने जगदीशपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और भारी मात्रा में झाड़ियों में छिपा कर रखे गये अंग्रेजी शराब को बरामद किया. इस मामले में जगदीशपुर गांव निवासी रामस्वरूप शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी घर के पास ही झाड़ीयों में शराब छिपा कर रखा था. झाड़ी से 141 पीस ऑफिसर च्वाइस फ्रूटी पैक, मैजिक मोमेंट 375 एमएल के 7 पीस, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल के 9 पीस, गोवा 750 एमएल के 4 पीस बरामद की गई. जिसे जब्त कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार शराब कारोबारी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. वहीं इस गोरखधंधे में संलिप्त उसके परिवारिक सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई होने से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है.

तारापुर पुलिस ने भी की कार्रवाई

तारापुर पुलिस ने शराबियों एवं शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए धौनी सहित शहर के कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में चार शराबी को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि प्रशिक्षु दारोगा राजीव कुमार पुलिस बल के साथ क्षेत्र के उर्दू चौक, मोहनगंज, धौनी में शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान हरपुर थाना क्षेत्र के बेलाडीह निवासी गुड्डू कुमार यादव, दीपक कुमार यादव, माधोडीह गांव के दिवाकर कुमार, राजघाट निवासी सोनू कुमार को धौनी के समीप शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार युवक का ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर मेडिकल के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच कर उसके शराब पीने की पुष्टि की. सभी शराबी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें