Agra News: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और आप के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह शुक्रवार को जिले के सूरसदन में हो रहे पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे. ऐसे में उन्होंने प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और बताया कि इस बार आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से नगर निकाय चुनाव में लड़ेगी और आगरा के नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करेगी.
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को आगरा के सूरसदन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. यह कार्यकर्ता सम्मेलन नगर निकाय चुनाव से संबंधित था. सम्मेलन से पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की तरफ से की जा रही तैयारियों की चर्चा की और बीजेपी सरकार को कई मुद्दों पर जमकर घेरा. संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को कॉन्वेंट विद्यालयों की तरह बेहतर बनाने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ हमारी पार्टी ने सेल्फी विद स्कूल अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों और सरकार के दावों की पोल खोल कर रख दी. तमाम स्कूल ऐसे हैं जहां पर बच्चों को मिड डे मील के नाम पर नमक की रोटी खिलाई जा रही है. तो कहीं भात और नमक से बच्चे काम चला रहे हैं बल्कि कहीं स्कूलों में बैठने की जगह तक नहीं है. बच्चों को टाट पट्टी नहीं मिल पा रही और पढ़ाई का स्तर तो काफी गिर गया है. ऐसे में अगर कान्वेंट वाले इन सरकारी स्कूलों को देखेंगे तो वह शर्म से डूब जाएंगे.
संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी इस बार पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. इसके लिए वार्ड और बूथ लेवल पर कमेटियां तैयार कर दी गई है. नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह झाड़ू ही रहेगा. उनका कहना है कि इस बार नगर निकाय चुनाव में उनकी पार्टी से बेहतर प्रदर्शन कोई नहीं कर पाएगा. आम आदमी पार्टी नगर निकाय चुनाव में जीत दर्ज कर आगरा के नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी और आगरा में गंदगी मुक्त अभियान भी चलाएगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जिला अंबेडकर नगर के डीएम के उस वीडियो पर भी उन्होंने टिप्पणी की जिसमें डीएम बाढ़ पीड़ितों से खाना देने के लिए जोमैटो की बात कर रहे हैं. संजय सिंह का कहना है कि यूपी सरकार के 1 डीएम जनता से ऐसे बात कर रहे हैं कि वह उन्हें राहत की बजाय भीख दे रहे हो. उत्तर प्रदेश में तमाम जिले बाढ़ से पीड़ित हैं ऐसे में यूपी सरकार के यह संवेदनहीन अधिकारी लोगों की समस्या का मजाक उड़ा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है महिलाओं पर अत्याचार में कोई कमी नहीं आ रही. आम आदमी पार्टी महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और उनको न्याय दिलाने को लेकर भी अपनी आवाज उठाएगी.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया में PHD कर रहे आगरा के छात्र पर चाकू से किया गया हमला, पिता ने लगाई मदद की गुहार
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत