बगहा के ठकराहा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों गंडक नदी के तांडव से लोगों में खौफ है. नदी के जलस्तर में कमी के साथ क्षेत्र के मुसहरी व मिश्र टोला गांव तक जबरदस्त कटाव करते हुए गंडक नदी पहुंच गई है और उक्त गांव के एक पक्के मकान समेत आधा दर्जन घर नदी में समा चुके है. लगभग सौ से अधिक घर, सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी भवन को अपने आगोश में समाहित करने के लिए नदी आतुर है. नदी खेती योग्य सैकड़ों एकड़ जमीन तथा पक कर तैयार फसलों को काटते हुए गांव को अपने धारा में समाहित करती जा रही है.
फिलहाल, सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र नदी के मुहाने पर हैं. इससे यहां के लोगों में हड़कंप मचने के साथ ही पलायन और तेज हो गया है. अभी तक नदी की कटाव को रोकने में सिंचाई विभाग पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि बचाव कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. विभागीय अभियंताओं के सांठगांठ से ठेकेदारों की चांदी कट रही है. दिन में काम हो रहा है और निगरानी के अभाव में रात में बह जा रहा है.
Also Read: बिहार में फिर बाढ़ का खतरा, नेपाल में बारिश के कारण खोले गए कोसी बराज के 17 फाटक, गंगा-घाघरा भी उफान पर
मिश्र टोला गांव के लगभग आधा दर्जन मकान गंडक नदी में बह जाने के बाद यहां के लोगों में दहशत का माहौल है. आधा दर्जन बिजली के पोल नदी में विलीन होने से गांव से बिजली की सप्लाई ठप है. वही उक्त गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से नदी टकरा रही है. सड़क नदी में विलीन होने के बाद उक्त गांव का संपर्क भी टूट जायेगा. गनीमत यह रही कि अधिकांश लोग कटाव को देखते हुए अपना घर मकान पहले ही खाली कर चुके थे. जिनका मकान कट चुका है वह या तो बांध पर या अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिए हुए हैं.