22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lalu Yadav का सिंगापुर में इलाज शुरू, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ पहुंचे अस्पताल, देखें फोटो

Lalu Yadav का इलाज सिंगापुर में शुरू हो गया है. शुक्रवार को वो अपनी बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल की फोटो रोहिणी ने ट्वीटर पर शेयर किया है. इसमें लालू का इलाज होता हुआ दिख रहा है.

Lalu Yadav का सिंगापुर में इलाज शुरू हो गया है. शुक्रवार को वो अपनी बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के साथ अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में इलाज की तस्वीरों को रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्वीटर पर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि इलाज के लिए कई जरूरी जांच आज किए गए. फोटो शेयर होने के बाद लालू यादव को चाहने वाले लाखों लोग उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. रोहिणी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, लोगों की आवाज को जिसने किया था बुलंद, आज वहीं दर्जनों बीमारियों से लड़ रहा है जंग..

सेंटर फॉर किडनी डिजीज में चल रहा है इलाज

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में सेंटर फॉर किडनी डिजीज. रोहिणी आचार्य ने जो फोटो शेयर किया है उसमें लालू यादव के साथ वो और उनकी बड़ी बहन मीसा दिख रही हैं. साथ ही, एक फोटो और शेयर किया है. इसमें लालू अस्पताल जाने से पहले भगवान की प्रार्थना कर रहे हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है पापा ने हर संकट से पाई है मुक्ति, जनता-जनार्दन के दुआओं की कुछ ऐसी है शक्ति.. रोहिणी की फोटो अभी तक हजारों लोगों ने लाइक किया है.


75 प्रतिशत खराब हो गयी है लालू की किडनी

बता दें कि लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी करीब 75 प्रतिशत खराब हो गयी है. इसके लिए इलाज के लिए वो मंगलवार को सिंगापुर पहुंच गए थे. उन्होंने कोर्ट से 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इलाज के लिए सिंगापुर जाने की उन्होंने अनुमति मांगी थी. इसके बाद कोर्ट ऑडर मिलने के बाद वो सिंगापुर गए. उन्हें किडनी के अलावा भी कई गंभीर बीमारियां हैं. सिंगापुर जाने से पहले उनका इलाज दिल्ली के एम्स और रांची के रिम्स में भी चला था. लालू यादव लगभग तीन वर्षों से इलाज के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. वो अभी तक रांची के रिम्स में सबसे ज्यादा दिन इलाज के लिए भर्ती रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें