Akshara Singh का एक कार्यक्रम शुक्रवार को भभुआ में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उनके फैंस पहुंचे. बड़ी बात ये है कि अक्षरा सिंह कार्यक्रम के लिए बने स्टेज पर जैसे ही पहुंचीं वैसे ही भीड़ अनियंत्रित हो गयी. इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे से दो बजे तक लगभग तीन घंटे एकता चौक से समाहरणालय जाने वाले शहर के मुख्य सड़क जाम रहा. भीड़ को देखते हुए बाद में अतिरिक्त पुलिस बल को भी मंगाना पड़ा. पुलिस के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन एक शोरुम के मालिक के द्वारा किया गया था. इसके लिए पुलिस प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी थी. ऐसे में शोरुम के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
अक्षरा सिंह के कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में भीड़ मुख्य सड़क पर इकट्ठा हो गयी थी. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे. एंबुलेंस से लेकर कई वाहन लोगों के भीड़ में फंसे नजर आये. सड़क पर खड़ी भीड़ लगभग दो घंटे तक अक्षरा सिंह के आने का इंतजार करती रही. स्थिति का आलम यह था कि लोग जान की परवाह किये बगैर छत से लेकर बिजली के खंभों तक पर चढ़े हुए थे. लोगों की भीड़ को देख पुलिस व प्रशासन के पीसने छूट रहे थे. किसी तरह की अनहोनी या विधि व्यवस्था की समस्या न हो इसके लिए पुलिस के जवान लगातार मशक्कत कर रहे थे. अक्षरा सिंह जब पहुंची तो उन्हें स्टेज तक पहुंचाने में पुलिस को नाको चने चबाने पड़े.
भभुआ थाना के थानेदार रामानंद मंडल ने बताया कि बगैर अनुमति के लल्लू भाई शोरूम प्रबंधन द्वारा अक्षरा सिंह का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके कारण जहां यातायात व्यवस्था बाधित हुई. वहीं विधि व्यवस्था की बड़ी समस्या उत्पन्न होने की आशंका बनी रही. उक्त मामले में शोरूम प्रबंधन के ऊपर बगैर अनुमति सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.