पटना. बिहार में दो विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव से ठीक पहले भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े शुक्रवार को पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अगले तीन दिनों तक विनोद तावड़े बिहार में रहेंगे. इस दौरान वो उपचुनाव के लिए रणनीति बनायेंगे और प्रदेश में भाजपा नेतृत्व को लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे.
कहा जा रहा है कि आनेवाले दिनों में पार्टी में बिहार स्तर पर बड़े बदलाव होनेवाले हैं. विनोद तावड़े अपने तीन दिनों के प्रवास के दौरान उसी बदलाव के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे. तावड़े इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं से फिडबैक लेंगे. पटना पहुंचने के बाद विनोद तावड़े आज शाम कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे. साथ ही विधायक पूर्व मंत्री सहित भाजपा के बड़े नेताओं के साथ वन टू वन बैठक भी करेंगे.
बिहार प्रदेश भाजपा का प्रभारी बनाये जाने के बाद विनोद तावड़े दूसरी बार बिहार आये हैं. इससे पहले वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ पटना आये थे. उस वक्त तावड़े कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वापस लौट गये. उनकी यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं हो पायी. वो स्मृति ईरानी के साथ ही आये और उनके साथ ही लौट गये थे.
इस बार वो बिहार के संगठन को करीब से समझेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे. बिहार में नये प्रदेश अध्यक्ष समेत नयी टीम का गठन होना है. ऐसे में उनका केवल पटना ही नहीं अन्य शहरों में भी जाने का कार्यक्रम है. वो शनिवार को मुजफ्फरपुर जायेंगे. वहां सारण प्रमंडल और तिरहुत प्रमंडल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
बिहार में जदयू से गठबंधन टूटने के बाद दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा को अपनी ताकत दिखानी है. इन चुनावों के परिणामों से बेशक सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन आनेवाले दिनों में बिहार की सियासत कैसी होगी, यह तय हो जायेगी. आज नामांकन का आखिरी दिन है. मोकामा सीट पर बाहुबल और धनबल से परिणाम तय होंगे, लेकिन गोपालगंज का परिणाम बिहार की राजनीति को बदल सकती है.
भाजपा को इस चुनाव के लिए जो रणनीति बनानी है, वह काम अब विनोद तावड़े बनायेंगे. विनोद तावड़े रविवार के दिन पार्टी कार्यालय में दिनभर वह पटना प्रमंडल के नेता-कार्यकर्ता से मोकामा विधानसभा में हो रहे चुनाव के विषय पर चर्चा करेंगे. बिहार प्रदेश भाजपा की नयी टीम का खाका अगले तीन दिनों में तैयार हो जायेगा. संगठन के लिहाज से भी विनोद तावड़े पटना प्रवास काफी महत्वपूर्ण है.