14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पूर्णिया एसपी के करीबी अफसरों की खंगाली जा रही कुंडली, मालदार थानों में पोस्टिंग लेने वाले रडार पर

Bihar News: पूर्णिया एसपी दया शंकर के सरकारी आवास समेत अन्य ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद अब कई पुलिस पदाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. एसपी के सभी नजदीकी अफसरों को चिह्नित किया जा रहा है. जिनकी कुंडली निकाली जा रही है.

Bihar News: पूर्णिया एसपी (Purnea SP) दयाशंकर के सरकारी आवास समेत उनके अधीनस्थ पदाधिकारी व कर्मियों के घर विशेष निगरानी इकाई के छापेमारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी के सभी नजदीकी अफसरों को चिह्नित किया जा रहा है. पूरी संभावना है कि इनलोगों के संपत्ति की जांच होगी. पुलिस मुख्यालय के संकेत पर एसे अफसरों की कुंडली निकाली जा रही है.

मनचाहे थाने के ट्रांसफर लेने वाले निशाने पर

एसपी के पिछले दो साल के कार्यकाल के दौरान जिन पुलिस अफसरों का मालदार थानों में पोस्टिंग हुई है, वे सभी जांच के दायरे में है. दरअसल यह बात लगभग खुल कर सामने आ गयी है कि मनचाहे थाने के ट्रांसफर में थानों की बोली लगायी जाती थी. पुलिस मुख्यालय को भनक है कि पूर्णिया और पूर्णिया से हाल-फिलहाल अन्यत्र गये ऐसे आधे दर्जन ऑफिसर हैं, जो मालदार थानों में रह कर अकूत संपत्ति अर्जित की है.

एसपी कार्यालय एवं आवास में डटे 10 कर्मियों का तबादला

इस सिलसिले में निगरानी टीम की छापेमारी के बाद आइजी ने सख्त कदम उठाते हुए पहले चरण में एसपी कार्यालय एवं आवास में डटे 10 कर्मियों का तबादला कर दिया. इनमें एसपी कार्यालय के अपराध शाखा के रीडर नीरज कुमार सिंह भी शामिल है, जिन्हें निलंबित भी कर दिया गया है. आलम यह है कि उगाही मामले की जो भी पक्की सूचना आइजी को मिल रही है, वहां त्वरित कार्रवाई हो रही है.

Also Read: बिहार उपचुनाव: गोपालगंज में ओवैसी ने यूं ही नहीं उतारा उम्मीदवार, समझिये AIMIM कैसे कर सकती है बड़ा खेल
मुख्यालय काफी गंभीर, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसपी दयाशंकर के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई द्वारा की गयी छापेमारी को लेकर पुलिस मुख्यालय काफी गंभीर है. छापेमारी के तीसरे दिन पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पूर्णिया प्रक्षेत्र के आइजी ने सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.

आइजी सुरेश प्रसाद चौधरी का बयान

इस संबंध में आइजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि आइजी मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, एसपी के रीडर नीरज कुमार सिंह व एसपी के टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात कर्मी सावन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है.

एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी

बता दें कि 10 अक्टूबर को एसपी दयाशंकर के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई द्वारा अप्रत्यानुपातिक (आय से अधिक) धनार्जन का कांड दर्ज किया गया था. इसके बाद विशेष निगरानी इकाई द्वारा गठित धावा दल द्वारा मंगलवार को एसपी दयाशंकर व कतिपय कनीय पदाधिकारियों के निवास पर छापेमारी की गयी थी.

15 कर्मियों का एक साथ तबादला

संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा के अंतर्गत विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या 13/22 दर्ज किया गया है. इससे एक दिन पूर्व आइजी द्वारा पूर्णिया के एसपी ऑफिस व आवास के 15 कर्मियों का एक साथ तबादला कर दिया था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें