24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election: दीपावली के बाद होगा गुजरात विधानसभा चुनाव का ऐलान, इलेक्शन कमीशन ने की पीसी

Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा आयोग दीपावली के बाद करेगा. गौरतलब है कि इसी साल के अंत में गुजरात विधानसभा का चुनाव हो रहे हैं. राजनीतिक दल चुनाव को लेकर कमर कसे हुए हैं.

Gujarat Election: भारतीय चुनाव आयोग ने आज यानी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा की. हालांकि इस दौरान आयोग ने गुजरात चुनाव को लेकर कोई ऐलान नहीं किया. आयोग ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा दीपावली के बाद होगा. गौरतलब है कि इसी साल के अंत में गुजरात विधानसभा का चुनाव हो रहे हैं. राजनीतिक दल चुनाव को लेकर कमर कसे हुए हैं. 

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों दलों के नेता खूब पसीना बहा रहे है. हर दिन राजनीतिक दर सभा और रैली कर रहे हैं. बता दें, गुजरात में कुल विधानसभा 182 सीटें हैं. जिसमें 40 आरक्षित सीटें हैं. जबकि, 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 27 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी.

आम आदमी पार्टी को भी जीत की उम्मीद: बीते तीन दशक से बीजेपी गुजरात में एकछत्र राज कर रही है. 27 सालों से शासन की कमान बीजेपी के हाथ में है. ऐसे में यह चुनाव बीजेपी के लिए खास है. जाहिर है बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पूरे जोर शोर से चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस के अलावा इस बार बीजेपी को आप से भी कठिन चुनौती मिल रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक लगातार सभा और रैली कर रहे हैं.

आदम आदमी पार्टी पंजाब की तर्ज पर गुजरात में बड़ी जीत का सपना देख रही है. मुफ्त बिजली से लेकर कई और लुभावने वादों की पार्टी ने झड़ी लगा दी हैं. वहीं, गुजरात की सत्ता से बीते 27 सालों से बाहर रही कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रहे हैं. जाहिर है इस बार गुजरात चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला दिख सकता है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. ऐसे में सत्ता का ताज किसके सिर बंधता है ये चुनाव के बाद ही साफ हो पाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें