16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजया सम्मिलनी में आमंत्रण नहीं मिला, तो भड़के तापस चटर्जी, बोले- TMC में एक वर्ग मालिक, दूसरा नौकर

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के इको पार्क में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विजया सम्मिलनी में राजारहाट-न्यूटाउन के विधायक तापस चटर्जी को नहीं बुलाया गया था.इस प्रसंग पर तापस चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में दो श्रेणी है-एक मालिक और दूसरा नौकर.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के इको पार्क में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Chief Minister Mamata Banerjee) की विजया सम्मिलनी में राजारहाट-न्यूटाउन के विधायक तापस चटर्जी (Tapas Chatterjee ) को नहीं बुलाया गया था. इस प्रसंग पर तापस चटर्जी ने अपना रोष जाहिर किया. उन्होंने दु:खी मन से कहा कि तृणमूल कांग्रेस में दो श्रेणी है-एक मालिक और दूसरा नौकर. नौकरों को आमंत्रण नहीं मिलता.उन्होंने कहा कि 2021 के चुनाव में, जिन्होंने मुख्यमंत्री को अपशब्द कहे, वे लोग आमंत्रित थे.

तापस चटर्जी ने कहा : तृणमूल में है दो श्रेणी-मालिक और नौकर

तृणमूल विधायक तापस चटर्जी ने कहा कि पार्टी में मालिक और नौकर के बीच उन्हें लगता है कि वह द्वितीय श्रेणी के हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है वह अच्छा गाना नहीं गा सकते हैं या फिर नाच नहीं सकते, जिस कारण उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि नेत्री को अच्छी तरह से अपशब्द नहीं कह सकते, इसलिए नहीं बुलाया गया. वर्ष 2021 में ”बेगम ममता बनर्जी” कहने वालों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने कहा था कि बस और कुछ ही दिन हैं. गौरतलब है कि श्री चटर्जी का निशाना भाजपा से तृणमूल में वापसी करने वाले विधाननगर नगर निगम के वर्तमान चेयरमैन सब्यसाची दत्त हैं. हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया.

Also Read: West Bengal : सौरव गांगुली की जुबान पर आया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम
तृणमल मेरे खिलाफ साजिश कर रही है

तृणमूल विधायक ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. वह दो वर्षों से अभिषेक बनर्जी का अपॉइंटमेंट चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि पता नहीं अपॉइंटमेंट पाने की क्या विधि है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके कामकाज को दबाने के लिए किसी एक ने साजिश की है. अगर मौका मिला, तो वह दीदी से कहेंगे कि सिर्फ एक व्यक्ति को महत्व देने से नहीं होगा. दिन-रात काम करते हैं, उनलोगों का भी मूल्यांकन करें. उन्होंने कहा कि वह माकपा से आये हैं, इसलिए विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गौरतलब है कि तापस चटर्जी ने कहा कि आमंत्रण नहीं मिलना, पहली घटना नहीं है. न्यूटाउन में किसी भी कार्यक्रम में वह नहीं रहते हैं.

Also Read: SSC Scam : तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं,फिलहाल रहेंगे ईडी हिरासत में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें