जमुई. जिलेभर में जहां गुरुवार से जिला प्रशासन के द्वारा वाहन जांच को लेकर मेगा ड्राइव की शुरुआत करने के बाद लोगों में डर का माहौल है वहीं वाहन जांच के दौरान पुलिस के कुछ जवानों की हरकत ने लोगों के लिए एक अलग ही तस्वीर प्रस्तुत किया है. वाहन जांच के नाम पर पुलिस के तीन जवानों के द्वारा बाइक सवार दो युवकों को चलती गाड़ी के साथ धक्का दे दिया गया. गनीमत रही कि दोनों युवकों को गंभीर चोट नहीं आई, अन्यथा कोई बड़ी घटना भी सामने आ सकती थी. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
गौरतलब है कि गुरुवार से जिलेभर में वाहन जांच अभियान को लेकर मेगा ड्राइव की शुरुआत की गई. अभियान को सफल बनाने के लिए डीटीओ कुमार अनुज और जिला मुख्यालय अभिषेक कुमार सिंह खुद ही सड़क पर उतर गए. शहर के कचहरी चौक के समीप बिना हेलमेट के एक स्कूटी पर सवार दो युवक को जवानों ने रुकने का इशारा किया. स्कूटी चालक को नहीं रुकते देख पुलिस जवानों ने पहले तो लाठियां बरसाया फिर उसे धक्का दे दिया. धक्का इतना जबरदस्त था कि दोनों स्कूटी सवार बीच सड़क पर चारो खाने चित्त हो गया.
अमूमन किसी अपराधी को चेज करने के दौरान भी पुलिस ऐसा नहीं करती, लेकिन वाहन जांच के नाम पर जानलेवा सख्ती को लेकर अब जिले भर के लोगों में अलग-अलग विचार बनने लगे हैं. इस घटना में स्कूटी सवार युवकों को मुंह ओर हाथ में चोट भी आई है. घायल युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के जवातरी गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में किया गया है. संतोष कुमार ने बताया कि वह सदर अस्पताल से अपने बीमार रिश्तेदार से मिलकर लौट रहा था. इसी दौरान उसके साथ यह हादसा हुआ है. बताते चलें कि वाहन जांच अभियान के दौरान जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी और उनके ड्राइवर आदि भी बिना सीट बेल्ट के भी देखे गए.
एसपी डा शौर्य सुमन ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है. अगर पुलिस जवानों की गलती सामने आती है उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.