17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10th 12th Exam: अब दो नहीं बल्कि एक ही टर्म में होगी मैट्रिक इंटर परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने दिया निर्देश

झारखंड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक ही टर्म में होगी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसके आदेश दे दिये हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दो टर्म में परीक्षा लेने का प्रावधान किया गया था, अब दो टर्म में परीक्षा लेने का कोई औचित्य नहीं है.

झारखंड में अब मैट्रिक व इंटर की परीक्षा एक ही टर्म में होगी. यह बातें शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कही. उन्होंने गुरुवार को विभाग व जैक के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान विशेष परिस्थिति में दो टर्म में परीक्षा लेने का प्रावधान किया गया था, अब दो टर्म में परीक्षा लेने का कोई औचित्य नहीं है. अब परीक्षा एक टर्म में मार्च में ही ली जायेगी.

इस संबंध में अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. मैट्रिक, इंटर की परीक्षा को लेकर फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया चल रही है. बिना विलंब शुल्क के फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 अक्तूबर है. इसके बाद विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा लिया जायेगा. ज्ञात हो कि इससे पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा मैट्रिक, इंटर की परीक्षा दो टर्म में लेने की घोषणा की गयी थी. पहले टर्म की परीक्षा नवंबर व दूसरे टर्म की मार्च में प्रस्तावित थी. दोनों टर्म के लिए सिलेबस को भी दो भागों में बांटा गया था. परीक्षा के पैटर्न को लेकर पत्र भी जारी कर दिया गया था.

मैट्रिक, इंटर के साथ-साथ कक्षा आठवीं, नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा भी अब एक ही टर्म में अप्रैल में संभवत: ली जायेगी. इस संबंध में भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. कक्षा नौवीं व 11वीं की प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर व दूसरे चरण की परीक्षा अप्रैल में लेने की घोषणा की गयी थी. कक्षा नौवीं व 11वीं की परीक्षा को लेकर सिलेबस को दो भागों में बांटा गया था. कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा नौवीं व 11वीं के बाद ली जा सकती है.

क्यों लिया गया निर्णय

झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने दो टर्म में परीक्षा लेने का विरोध किया था. इंटर कॉलेज व हाइस्कूल के प्राचार्यों का कहना था कि दो टर्म में परीक्षा लेने से साल में चार से पांच माह परीक्षा लेने व उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में ही बीत जायेगा. ऐसे में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पायेगा.

सीबीएसइ व आइसीएसइ भी नहीं ले रहे दो टर्म में परीक्षा :

सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड द्वारा भी वर्ष 2022 की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा दो टर्म में ली गयी थी, पर वर्ष 2023 की परीक्षा दो टर्म में नहीं ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें