17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत पूरा कर सकता है 10 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी का लक्ष्य, IMF चीफ ने दिए बड़े बदलाव के संकेत

आईएमएम चीफ गोरिंचेस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने के लिए भारत को महत्वपूर्ण ढांचागत सुधार करने होंगें.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने गुरुवार को भारतीय अर्थव्यवस्था की सराहना की. आईएमएफ चीफ पियरे ओलिवर गोरिंचेस ने कहा कि भारत भले ही 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यस्था के लक्ष्य को पूरा करने में जुटा हो, लेकिन भारत के पास 10 ट्रिलियन डॉलर तक के लक्ष्य को पूरा करने की शक्ति है. उन्होंने भारत के डिजिटलीकरण के भी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, भारत सरकार के प्रयास देश में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला रहा है, क्योंकि इससे भारत की सरकार के लिए ऐसे काम करना संभव हुआ है जो अन्यथा बेहद कठिन होते.

आईएमएम चीफ गोरिंचेस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पाने के लिए भारत को महत्वपूर्ण ढांचागत सुधार करने होंगें. उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य पाया जा सकता है. कई देशों को बहुत तेज दर के साथ वृद्धि करते और तेजी से विकसित होते देखा है। हां, यह कोई आसान काम नहीं है, भारत जैसी अर्थव्यवस्था के लिए अपार संभावना है.

गोरिंचेस ने भारत के डिजिटलीकरण के प्रयासों के बारे में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘डिजिटलीकरण कई पहलुओं में मददगार रहा है. पहला है वित्तीय समावेश क्योंकि भारत जैसे दशों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बैंकिंग प्रणाली से नहीं जुड़े हैं. अब डिजिटल वॉलेट तक पहुंच होने से वे लेनदेन में सक्षम हो पाए हैं. उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि इससे (डिजिटलीकरण से) (भारत) सरकार बहुत से ऐसे काम कर पाई जो अन्यथा बेहद कठिन होते.

Also Read: आईएमएफ ने 2022 के लिए भारत की वृद्धि दर अनुमान को घटाया, आर्थिक गतिविधियां और मांग में आई कमजोरी

आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा, ‘‘भारत के लिए एक और महत्वपूर्ण बात मेरे खयाल से यह है कि इन डिजिटल पहलों से सरकार पहुंच बना पाईं और वितरण प्रणाली को लोगों तक पहुंचा सकी जो परंपरागत तरीकों से काफी मुश्किल होता. गोरिंचेस ने कहा कि भारत ऐसे वक्त में एक चमकदार रोशनी की तरह उभरा है जब दुनिया मंदी के आसन्न संकट का सामना कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें