12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : बिहार में शुरू हो गई मॉनसून की विदाई, सामान्य से 31 फीसदी कम हुई बारिश

पिछले तीन साल से अक्तूबर मध्य तक बिहार में मॉनसून सक्रिय रहा है. सामान्य तौर पर बिहार में मॉनसून की औपचारिक विदायी पांच अक्तूबर तक होती रही है. हालांकि अक्तूबर में अभी तक बिहार में सामान्य से 109 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है.

बिहार में अगर अगले दो दिन बारिश नहीं हुई तो उसके अगले दिन से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई मान ली जायेगी. आइएमडी के मुताबिक बिहार में अगले चार दिन मॉनसून के बारिश की संभावना नहीं है. गुरुवार को बिहार में अपवाद स्वरूप एक दो जिलों में सिर्फ नाम मात्र के लिए ही बारिश हुई है.

अक्तूबर मध्य तक बिहार में मॉनसून सक्रिय

पिछले तीन साल से अक्तूबर मध्य तक बिहार में मॉनसून सक्रिय रहा है. सामान्य तौर पर बिहार में मॉनसून की औपचारिक विदायी पांच अक्तूबर तक होती रही है. हालांकि अक्तूबर में अभी तक बिहार में सामान्य से 109 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है. एक अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक बिहार में अभी तक 77.2 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. सामान्य तौर पर इस अवधि में 37 मिली मीटर बारिश होती रही है.

सितंबर में सर्वाधिक 197.4 मिली मीटर बारिश

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वर्ष 2022 के दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सत्र ( एक जून से 30 सितंबर तक ) में बिहार में सामान्य से 31 फीसदी कम 683.4 मिली मीटर बारिश हुई है. सामान्य तौर पर एक जून से 30 सितंबर तक प्रदेश में 992.2 मिली मीटर बारिश होती रही है. सितंबर महीने में बिहार में सर्वाधिक 197.4 मिली मीटर बारिश हुई है. इससे पहले अगस्त में 170 मिली मीटर, जुलाई में 135 मिली मीटर और जून में 172.3 मिली मीटर बारिश हुई थी.

अक्तूबर में छिटपुट बारिश जारी रहने का अंदेशा

आइएमडी के हालिया पूर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून की विदायी के बाद भी अक्तूबर में छिटपुट बारिश जारी रहने का अंदेशा है. जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ समय पर सक्रिय होने का पूर्वानुमान है. पहाड़ों में बर्फबारी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में इस साल अच्छी खासी सर्दी पड़ने का पूर्वानुमान है. हालांकि यह तय है कि इस साल कोहरे वाले दिनों की संख्या अधिक रह सकती है, क्योंकि वातावरण में नमी की मात्रा सामान्य से अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें