21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का पटना में बढ़ा प्रकोप,अस्पतालों में बेड फुल, दवा गायब, नगर निगम का हवा में दावा

Dengue in Bihar: पटना में डेंगू का प्रकोप भयावह स्थिति में पहुंच गया है. अस्पतालों में बेड फुल होने लगे हैं. वहीं कई दवाओं की भी किल्लत हो रही है. साथ ही, PMCH खुद डेंगू का हॉटस्पार्ट बनाता जा रहा है. अस्पताल के आसपास और वार्ड के परिसर के बीच आंगन में पानी जमा है.

Dengue in Bihar: डेंगू का प्रकोप राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बढ़ने लगा है. एक महिला डाक्टर समेत सात लोगों की मौत डेंगू से हो गई है. बिहार के सभी बड़े अस्पतालों में डेंगू के मरीजों से बेड फूल हो गए हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही पीएमसीएच से दवा भी खत्म हो गई है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से उसका पक्ष लेने के लिए कई बार प्रयास किया गया. लेकिन पीएमसीएच के अधीक्षक ने फोन नहीं उठाया. डेंगू का प्रकोप बढ़ने के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी इसके मरीज पहुंचने लगे हैं. यहां पर भी अब धीरे-धीरे बेड फुल होने लगे हैं.

पैरासिटामॉल की मांग 60 प्रतिशत बढ़ी

इधर, पीएमसीएच में भर्ती मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पैरासिटामॉल तक नहीं दिया जा रहा है. डेंगू के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं की घोर किल्लत है. दवा की खरीदारी बाहर से ही करनी पड़ रही है. पटना के जीएम रोड में थोक दवा व्यापारी का कहना है कि जब से पटना में डेंगू का कहर बढ़ा है, पैरासिटामॉल, एंटीबायोटिक, एंटीइंफेक्शन और मल्टीविटामिन की मांग करीब 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है. अब मंडी में दवा कम पड़ने लगा है, इसलिए हम लोगों ने पटना के बाद पूरे बिहार में डेंगू के भयानक प्रकोप को देखते हुए दवा व्यापारियों ने कंपनियों में बल्क ऑडर दे दिया है. दवा की कमी ने हो इसकी हम लोग पूरी तैयारी कर रहे हैं.

Undefined
डेंगू का पटना में बढ़ा प्रकोप,अस्पतालों में बेड फुल, दवा गायब, नगर निगम का हवा में दावा 4
अस्पताल ही बना हॉट स्पॉट

पीएमसीएच में इलाज के लिए आए मरीज के परिजनों ने कहा कि घर से ज्यादा डेंगू के मच्छर अस्पताल में परेशान कर रहे हैं. मरीज तो मच्छरदानी में हैं. लेकिन, हमलोग खुले में मच्छरों के बीच रहने को विवश हैं. मरीज के कई परिजन अभी तक डेंगू के डंक के शिकार हो चुके हैं. अस्पताल प्रबंधन से मच्छर को लेकर कई बार शिकायत हमलोगों ने किया, लेकिन कोई नहीं सुनता है. हर कोई एक दूसरे पर आरोप लगा कर अपना पल्ला झाड़ रहा है. परिजनों ने कहा कि टाटा वार्ड के पहले तल्ले को डेंगू वार्ड बनाया गया है. वार्ड के बीच आंगन में बंद फव्वारा है जिसमें हमेशा पानी जमा रहता है. जहां पर प्रतिदिन डेंगू के हजारों मच्छर जन्म ले रहे हैं. इतना ही नहीं अस्पताल के पीछे गंदगी का अंबार लगा है. ऐसे में यहां पर इलाज करवाने आने वाले मरीज तो ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन उनके परिजन भी डेंगू के डंक का शिकार हो जा रहे हैं.

Undefined
डेंगू का पटना में बढ़ा प्रकोप,अस्पतालों में बेड फुल, दवा गायब, नगर निगम का हवा में दावा 5
हवा में दावा

पटना नगर निगम की ओर से प्रतिदिन फॉगिंग करने का दावा किया जा रहा है. लेकिन, पटना नगर निगम का यह दावा हवा में ही है. नगर निगम की ओर से कुछ क्षेत्रों में जरुर फॉगिंग किए जा रहे हैं. लेकिन, अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर डेंगू का प्रकोप रहने के बावजूद फॉगिंग नहीं हो रहा है. यही कारण है की डेंगू का प्रकोप रुकने के बदले बढ़ता ही जा रहा है.

Undefined
डेंगू का पटना में बढ़ा प्रकोप,अस्पतालों में बेड फुल, दवा गायब, नगर निगम का हवा में दावा 6
तेजस्वी यादव को खोज रही जनता

मंत्री बनने के बाद रात में पीएमसीएच का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम को अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन खोज रहे हैं. परिजनों का कहना है कि तेजस्वी के मंत्री बनने पर उम्मीद था कुछ पीएमसीएच का भला होगा.लेकिन, वो भी मंगल पांडेय की तरह ही सिर्फ फोटो ही खिचवाने आए थे. जरूरत पड़ने पर नजर नहीं आ रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें