21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल्स की जोरदार डिमांड, 92% बढ़ी बिक्री

वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM , सियाम) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है.

त्योहारों के दौरान मांग में मजबूती के चलते देश में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 92 प्रतिशत बढ़कर 3,07,389 इकाई पर पहुंच गयी. वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है.

सितंबर 2021 में 1,60,212 यात्री वाहनों की डीलरों को आपूर्ति करायी गयी थी. सियाम के आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी सितंबर, 2022 में 13 प्रतिशत बढ़कर 17,35,199 इकाई हो गई. सितंबर 2021 में यह 15,37,604 इकाई रही थी. वहीं इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 11,14,667 इकाई हो गई. एक साल पहले समान अवधि में यह 9,48,161 इकाई थी.

पिछले महीने स्कूटर की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 5,72,919 इकाई रही, जो एक साल पहले 5,27,779 इकाई थी. चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में पीवी की बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 10,26,309 इकाई पर पहुंच गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7,41,442 इकाई थी. सभी श्रेणियों में कुल बिक्री बढ़कर 60,52,628 इकाई हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में यह 51,15,112 इकाई थी.

Also Read: Maruti, Tata, Honda, Skoda कारों की सेल ने पकड़ी रफ्तार, त्योहारी मौसम में बढ़ गई सेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें