विकासशील इंसान पार्टी (VIP) बिहार की दो विधानसभा सीट गोपालगंज और मोकामा में हो रहे उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. इसकी घोषणा गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ता देव ज्योति ने की. वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पूर्व में पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने का निर्णय ली थी, लेकिन आज सबसे बड़ी जरूरत आरक्षण को बचाए रखने की है. उन्होंने कहा कि देशभर में आरक्षण समाप्त करने की साजिश रची जा रही है, जिसे लेकर हमारी लड़ाई जारी है.
वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि VIP की प्राथमिकता सत्ता नहीं, संघर्ष की रही है. अभी आरक्षण छीनने की जो साजिश की जा रही है, उसकी लड़ाई लड़ना जरूरी है. इस कारण पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला लिया है. इस उपचुनाव में वीआईपी उस उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला लिया है, जो भाजपा प्रत्याशी को हरा सकें.
भाजपा की इस उपचुनाव में हार तय है. देव ज्योति ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के वीआईपी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे चुनाव में सभी प्रत्याशियों पर नजर बनाए रखें. पार्टी जल्द ही कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर दोनों विधानसभा में समर्थित प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी.
बतादें कि मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में है. वहीं, बीजेपी की ओर से ललन सिंह की पत्नी खड़ी हुई हैं. इस सीट पर बीजेपी और महागठबंधन में कड़ी टक्कर बतायी जा रही है. हालांकि, मोकामा से कई बार अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके ललन सिंह अभी तक जीत नहीं पाए हैं. वहीं, इस बार उन्होंने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है. वहीं, गोपालगंज में बीजेपी ने कुसुम देवी को मैदान में उतारा है, जो पूर्व विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं. गोपालगंज विधानसभा में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने नामांकन किया है.