16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: राजधानी रांची में ऑनलाइन चल रहा था ब्राउन शुगर का धंधा, मॉडल समेत पांच लोग गिरफ्तार

राजधानी रांची में ब्राउन शुगर का ऑनलाइन कारोबार करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किये गये. साथ ही साथ एक आरोपी के घर से 2.90 लाख रुपये बरामद किये गये हैं

रांची : राजधानी में ब्राउन शुगर का ऑनलाइन धंधा करनेवाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मॉडलिंग की तैयारी कर रही गंगानगर निवासी ज्योति शर्मा, उसकी मां मोहनी देवी व अर्जुन शर्मा (सुखदेवगर थाना क्षेत्र) समेत करमटोली निवासी बलराम शर्मा व अशोक नगर निवासी राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 36 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किये गये.

वहीं, राहुल शर्मा के घर से 2.90 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि एसएसपी को सूचना मिली थी कि ज्योति शर्मा व उसके परिवार के लोग ऑनलाइन ब्राउन शुगर का धंधा करते हैं. इसी सूचना पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर ज्योति के घर पर छापेमारी की गयी.

वहां ज्योति के पैंट के पॉकेट से सिल्वर फ्लैप में ब्राउन शुगर मिले. उसकी मां की बैग से पांच पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने राहुल शर्मा का नाम बताया, जिसके बाद उसे पकड़ा गया. राहुल शर्मा ने बताया कि पुंदाग के राजलक्ष्मी नगर में उसने ब्राउन शुगर छिपा कर रखा है. पुलिस ने वहां छापेमारी कर 27 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें