16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC: जितनी नियुक्तियां हुईं, उससे दोगुनी की प्रक्रिया रद्द, अभी 13583 पदों पर नियुक्ति की चल रही तैयारी

झारखंड में विभिन्न परीक्षाओं की नियमावली में बदलाव किये जाने के बाद नियुक्ति शुरू हुई है. जेएसएससी द्वारा इस साल 10 नियुक्ति परीक्षाओं की प्रक्रिया शुरू हुई. राज्य में वर्तमान में 13583 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.

रांची: झारखंड सरकार द्वारा नियुक्ति नियमावली में बदलाव किये जाने के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जेएसएससी द्वारा इस वर्ष 10 नियुक्ति परीक्षाओं के लिए प्रक्रिया शुरू की गयी है. राज्य में नियमावली नहीं होने से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी. जेएसएससी द्वारा ली जानेवाली परीक्षाओं में झारखंड के विद्यार्थियों को ही मौका मिले, इसके लिए राज्य से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास होना अनिवार्य किया गया है.

आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इस प्रावधान को शिथिल किया गया है. नियमावली में संशोधन के बाद अब जेपीएससी व जेएसएससी को नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जा रही है. इस कारण झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही थी. राज्य में वर्तमान में 13583 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान झारखंड लोक सेवा आयोग व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 2263 नियुक्ति की गयी है. इनमें 1400 नियुक्ति जेपीएससी व 863 नियुक्ति जेएसएससी के माध्यम से हुई है, जबकि 4839 पदों पर नियुक्ति परीक्षा के बाद रद्द कर दी गयी.

जेएसएससी में 11147 नियुक्ति की प्रक्रिया

जेएसएससी द्वारा 11,147 पद के लिए परीक्षा ली जायेगी. इनमें से कुछ के लिए आवेदन जमा लेने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है, जेएसएससी में 12 नियुक्ति प्रक्रियाओं के तहत 11,147 पदों पर चयन की प्रक्रिया जारी है, जिसमें 10 नियुक्ति प्रक्रिया इसी वर्ष शुरू की गयी है. वहीं जेएसएससी द्वारा वर्ष 2016 में शुरू की गयी झारखंड संयुक्त स्नातकस्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पायी है.

इसके तहत हाइस्कूलों में 17572 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी. अब तक 8800 पदों पर ही नियुक्ति हो पायी है. फिर यह मामला कोर्ट में चला गया. सुप्रीम कोर्ट से फैसले के बाद अब आयोग द्वारा राज्यस्तरीय मेधा सूची बनाकर प्रक्रिया आगे बढ़ायी जा रही है. इसी प्रकार वर्ष 2017 में झारखंड इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, जो अभी भी अधूरी है.

2436 पदों पर आवेदन के बाद प्रक्रिया लंबित

जेपीएससी में अब तक विभिन्न विभागों में लगभग 2436 पदों पर नियुक्तियां लंबित हैं. कई विभागों में नियुक्ति के लिए आवेदन मंगा लिये गये हैं, लेकिन आगे की प्रक्रिया रुकी हुई है. 637 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विवि असिस्टेंट प्रोफेसर बैकलॉग की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गयी है, जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के 552 रेगुलर पद पर नियुक्ति के लिए अब तक 114 पदों पर नियुक्ति अनुशंसा हो गयी है, जबकि अन्य पदों पर प्रक्रिया रुकी हुई है.

बीएयू के विभिन्न कॉलेजों में शिक्षकों व अफसरों की नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है. वर्ष 2005 में प्रथम सीमित उपसमाहर्ता में 50 पदों पर नियुक्ति अनुशंसा रुकी हुई है. विवि में एसोसिएट प्रोफेसर की 162 पदों पर रुकी हुई नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व आयोग ने राज्य सरकार से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.

जेएसएससी में जारी नियुक्ति प्रक्रिया

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 956

झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 1285

झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2022 583

झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 2022 914

तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 594

रिम्स में ए ग्रेड परिचारिका श्रेणी नर्स नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2022 370

झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 991

झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 2022 452

झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 690

झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 3120

झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 455

झारखंड आैद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2022 737

आयोग में लंबित नियुक्तियां

पद का नाम पद

भूमि संरक्षण निदेशक 01

गव्य विकास निदेशक 01

यूनानी मेडिकल अफसर 78

होम्योपैथिक डॉक्टर 137

आयुर्वेदिक डॉक्टर 207

माइक्रोबायोलॉजिस्ट 02

फूड एनालिस्ट 02

मेडिकल कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर 44

रिनपास डॉक्टर 08

जिला डेंटिस्ट 20

सीनियर डेंटिस्ट 58

मेडिकल अफसर 234

वेटनरी डॉक्टर 166

रक्षा शक्ति विवि प्राध्यापक 06

संयुक्त सहायक अभियंता 637

एकाउंट्स अफसर 16

पब्लिक हेल्थ अफसर 56

बीआइटी सिंदरी प्राध्यापक 04

विवि सहायक प्राध्यापक 438

सिविल सेवा बैकलॉग 10

वेटनरी कॉलेज प्राध्यापक 04

एग्रीकल्चर प्राध्यापक 07

बीएयू अफसर 03

प्रोग्रामर 06

विवि प्रोफेसर 59

एसोसिएट प्रोफेसर 162

प्रथम सीमित उपसमाहर्ता 50

छठी सीमित उपसमाहर्ता 28

परीक्षा होने के बाद रद्द हुई प्रक्रिया

परीक्षा रद्द करने को लेकर आयोग द्वारा दी गयी जानकारी में कहा गया था कि जिनमें अब तक नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया गया है, उन नियुक्ति प्रक्रियाओं को अपूर्ण मानते हुए सभी विज्ञापन को निरस्त किया जाता है. इन मामलों में नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा, इनमें से कुछ परीक्षाओं की प्रक्रिया वर्ष 2022 में शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें