त्योहारी सीजन में लोग जमकर ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं. धनतेरस, दीपावली व छठ को लेकर दीप, लाइट, गिफ्ट आइटम और साड़ियों के ऑर्डर दे रहे हैं. वहीं ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए बंपर ऑफर दे रही हैं. अच्छी कंपनियां ठगी गिरोह से सावधानी बरतते हुए ऑनलाइन पेमेंट के साथ कैश ऑन डिलिवरी की सुविधा दे रही हैं. कंपनियों की ओर से ऐसे लुभावने ऑफर दिये जा रहे हैं. आप इन त्योहारों का पूरा सामान ऑनलाइन ही घर बैठे मंगा सकते हैं. सबसे अधिक बुकिंग ऑनलाइन गिफ्ट आइटम की हो रही है. इसमें चॉकलेट, मिठाई, नमकीन और ड्राइफ्रूट के पैकेट की खूब बुकिंग हो रही है. ऑनलाइन में क्रॉकरी सेट, बर्तन, मिक्सर, टीवी, मोबाइल आदि सामान पर खूब छूट व गिफ्ट के ऑफर चल रहे हैं. लोग रिश्तेदारों को दीपावली की बधाई के लिए गिफ्ट आइटम की बुकिंग कर रहे हैं. मोबाइल पर ऑनलाइन कंपनियों के ऑफर मैसेज भी आ रहे हैं.
ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियां ग्राहकों को फर्जी कॉल, वेबसाइट आदि से सतर्क करने के लिए अपने वेबसाइट पर जागरूक भी कर रही हैं. अच्छी व सही कंपनी छूट तो दे रही है, लेकिन लिमिट में. वहीं कई फर्जी ऑनलाइन कंपनियां अधिक छूट का ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं. अच्छी कंपनियों में ऑनलाइन पेमेंट व कैश ऑन डिलिवरी दोनों सुविधा उपलब्ध है. जबकि फर्जी कंपनियां केवल ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहती हैं. कंपनी के ऑथराइज वेबसाइट पर ही खरीदारी करें.
साइबर फ्रॉड ऑनलाइन शॉपिंग, बैंक ट्रांजेक्शन से लेकर ऑनलाइन बिलिंग पर नजर बनाये हुए हैं. त्योहारी सीजन में लोगों को ज्यादा ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इस समय ऑनलाइन खरीदारी में समझदारी की जरूरत है. बगैर सावधानी ऑनलाइन बिल पेमेंट करने या किसी ई-कॉमर्स साइट से गजट खरीदने और एटीएम से कैश निकालने पर ठगी का शिकार हो सकते हैं. वहीं बैंकों द्वारा ग्राहकों को मैसेज के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. ग्राहक अधिकृत कंपनी के साइट से खरीदारी करें. जो कंपनी बहुत अधिक छूट दे रही है, उससे सावधान रहें. अधिक छूट के चक्कर में आप ठगी के शिकार हो सकते है. अच्छी कंपनियां जहां 10 से 15 प्रतिशत की छूट दे रही हैं, वहीं फर्जी कंपनियां 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट दे रही हैं.