18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur में सुजनी कला का बनेगा केंद्र, स्वरोजगार से जुड़ेंगी महिलाएं, जानें सरकार की पूरी योजना

सुजनी बिहार की पारंपरिक कला है. खास कर मुजफ्फरपुर जिले में सुजनी कला को आगे बढ़ा कर ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (एक जिला एक उत्पाद) में अब उद्योग विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर की लहठी के साथ सुजनी कला को प्रमोट किया जा रहा है.

सुजनी बिहार की पारंपरिक कला है. खास कर मुजफ्फरपुर जिले में सुजनी कला को आगे बढ़ा कर ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (एक जिला एक उत्पाद) में अब उद्योग विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर की लहठी के साथ सुजनी कला को प्रमोट किया जा रहा है. खुद विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथकरघा और हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर सूबे के 23 जिलों में एक जिला एक उत्पाद में शामिल लघु उद्योग की सूची जारी की है. इसमें जिले में लहठी के साथ सुजनी कला की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी है.

भूसरा में दादी-नानी के हाथों की कला से आत्मनिर्भर बन रहीं महिलाएं

बताया है कि बिहार देश के कुछ बेहतरीन हथकरघा और हस्तशिल्प का घर है. इसमें सुजनी कला को लेकर सुई-धागा के रंगीन दुनिया के बारे में बताया गया है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर लहठी और लीची के साथ सुजनी कला के लिये भी जिले की पहचान बन सके. इस कला को जीआई टैग भी मिल चुका है. जिले में विशेष रूप से गायघाट के भूसरा गांव में दादी-नानी के हाथों की कला महिलाओं को रोजगार मुहैया करा रही है. वर्तमान में सुजनी कला की छाप रजाई, सूती, खादी, सिल्क साड़ी, कुर्ता, परदा, बेडशीट, झोला, लेडीज बैग, फाइल पर दिखाई देती है. उद्योग विभाग की ओर से बताया गया है कि सुजनी कला भारतीय संस्कृति की अमिट छाप है, जो कई पीढ़ियों से चली आ रही है.

सुई-धागा की रंगीन दुनिया

सुजनी कला सुई-धागा की रंगीन दुनिया है. कभी फटी हुई चादर तो कभी किसी कपड़े की उघरी सिलाई छुपाने के लिए ये महिलाएं अपनी कला से छोटे-छोटे फूल बना देती हैं. इनकी यही सुजनी कला मुजफ्फरपुर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है. प्रसिद्ध लोककलाओं में सुजनी कपड़े की कई तहों पर रंगीन धागों से डिजाइन बना कर कलात्मक डिजाइन वाली उपयोगी वस्तुएं तैयार की जाती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें