सोशल मीडिया में इस समय एक UGC-NET को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि UGC-NET दिसंबर 2021 और जून 2022 की संयुक्त रूप से हुई इतिहास (06) का पेपर लीक हो गया है. इसकी परीक्षा 10 अक्टूबर को सेकंड शिफ्ट में संयुक्त रूप से हुई थी. जिसके बाद पेपर लीक की खबर तेजी से वायरल हो रही है. आइये वायरल मैसेज का सच जानें.
एनटीए ने बताया वायरल मैसेज का सच
इतिहास का पेपर लीक होने की खबर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने एक बयान जारी किया और इसकी सच्चाई से पर्दा उठाया. जारी बयान में एनटीए ने बताया, UGC-NET दिसंबर 2021 और जून 2022 की संयुक्त रूप से हुई 10 अक्टूबर की परीक्षा में इतिहास (06) के पेपर लीक होने के संबंध में एक फेक ट्वीट और YouTube वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एनटीए ने प्रश्न पत्र लीक होने की खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया. एनटीए ने कहा, यह स्पष्ट किया जाता है कि कोई प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है.
A fake tweet & YouTube video is circulating on social media regarding leakage of History(06) paper Shift II, UGC-NET Dec 2021 & June 2022 (Merged Cycles). NTA denies allegation regarding leakage of the question paper. It's clarified that there's no leak of any Question Paper: NTA pic.twitter.com/dfM43OOSqg
— ANI (@ANI) October 12, 2022
Also Read: Fact Check: ईवीएम हैकिंग से जीता गया था गुजरात और हिमाचल प्रदेश का चुनाव? जानिए वायरल मैसेज का सच
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज से रहें सावधान
सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के वीडियो और मैसेज वायरल होते रहते हैं. साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए ऐसे फर्जी मैसेज का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग वायरल मैसेज को बिना जांच पड़ताल किये दूसरों के पास शेयर कर देते हैं, जिससे लोग ठगी के शिकार भी हो जाते हैं. इसलिए समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता रहा है कि किसी भी तरह के वायरल मैसेज को दूसरों के पास बिना जांच-पड़ताल के शेयर करने से बचना चाहिए. कई वायरल मैसेज में फेक लिंक भी दिया रहता है, जिसमें क्लीक करने के साथ लोग साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि बैंक से जुड़ी या अपनी कोई भी निजी जानकारी दूसरों के साथ कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए. इससे हमेशा बचना चाहिए.