23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के सीईए अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, बिल्कुल गुप्त होगा अध्यक्ष पद के चुनाव का मतदान

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर की असमान खेल मैदान की टिप्पणी पर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है. मीडिया के द्वारा सामने लाए गए आरोपों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है.

नई दिल्ली :ष् कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को कहा कि पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव पूरी तरह से गुप्त होगा. उन्होंने कहा कि इस गुप्त मतदान में यह पता लगा पाना कठिन होगा कि किसने किसके पक्ष में वोट किया है. वहीं, तथाकथित तौर पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर की असमान खेल मैदान की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल झूठ है.

उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा सामने लाए गए आरोपों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है, लेकिन अगर कोई हमारा ध्यान किसी गलत काम के लिए भटकाता है, तो हम उसे ठीक कर देंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी को कोई ऐसा मौका नहीं देना चाहते. अगर कोई आरोप लगाता है, तो हम क्या कर सकते हैं. हम उन्हें रोक नहीं सकते. जहां तक हमारा सवाल है, हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं.

दोनों उम्मीदवारों को मिलेगा समान अवसर

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में गुप्त मतदान होगा और यह पता नहीं लगाया जा सकता कि किसने किसे वोट दिया तथा किस राज्य से किसी उम्मीदवार को कितने वोट मिले. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया है कि दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर हो. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इसके उम्मीदवार हैं.

एजेंट के सामने सीलबंद होगी मतपेटी

मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस सीईए के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मतदान की पूरी प्रक्रिया और तौर-तरीकों की जानकारी देने के साथ ही मतपेटी और मतपत्र की झलक भी पेश की. उन्होंने यह भी कहा कि मतदान के बाद उम्मीदवारों के एजेंट की मौजूदगी में मतपेटियों को सीलबंद किया जाएगा और फिर संबंधित राज्यों के निर्वाचन अधिकारी इन पेटियों को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि मतगणना से पहले उम्मीदवारों की मौजूदगी में मतपेटियों की सील को खोला जाएगा और सभी मतपत्रों को मिलाया जाएगा.

शिकायत का निकल गया समाधान

मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार, कांग्रेस मुख्यालय में ही स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया, जहां मतपेटियां रखी जाएंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह से गोपनीय होगा. यह पता नहीं चल पाएगा कि किसने किसे वोट दिया और किस राज्य से किसी उम्मीदवार को कितने वोट मिले. मिस्त्री ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर एक शिकायत आई थी, जिसका समाधान कर लिया गया है.

Also Read: Congress president poll: शशि थरूर का दावा, 19 अक्टूबर को हैरान रह जाएंगे एकतरफा जीत की उम्मीद करने वाले
शशि थरूर ने मधुसूदन मिस्त्री से मांगा था स्पष्टीकरण

इससे पहले, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने मंगलवार को कहा था कि कि वह केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से यह सार्वजनिक स्पष्टीकरण की उम्मीद करते हैं कि चुनाव गुप्त मतदान के जरिये होगा, दिल्ली में उम्मीदवारों एवं उनके एजेंट के समक्ष सीलबंद मतपेटियां खोली जाएंगी और मतगणना आरंभ होने से पहले ही सभी मतपत्रों को मिला लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें