पटना. बिहार के करीब 44 उद्यमी- कारोबारियों के यहां 11.54 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पायी गयी है. सीजीएसटी के कमिश्नर (आडिट ) यशोवर्धन पाठक के दिशा- निर्देश पर पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सेंट्रल टीम सहित विभाग के बीस समूह ने राज्यभर में बड़े , छोटे और स्माल इंडस्ट्री आदि के यहां सर्वे कराया था. फैक्ट्रियां, ट्रेडर्स और सेवा क्षेत्र के उद्यमियों के यहां हुए सर्वे में सबसे अधिक गडबड़ी ठेकेदारों के यहां मिली हैं.
यशोवर्धन पाठक ने दस अक्टूबर को एमजीएम की बैठक भी हुई. कमिश्नर (आडिट ) ने बताया कि 11.54 करोड़ में 3.28 करोड़ जमा कर दिया गया है. संबंधित लोगों को समझाया गया कि वह अपनी गड़बड़ी को दूर करते हुए कर को जमा कर दें. इसके लिये उनको समय दिया गया है. यदि दिये गये समय में वह टैक्स जमा नहीं करते हैं तो जुर्माना लगाया जायेगा.
पाठक ने विभाग के सभी समूह को निर्देश दिया है कि वह टैक्स सर्वे की संख्या बढ़ायें. इससे रिकवरी अधिक होगी. अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिये बेहतर काम करने वाले अफसरों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. अभी प्रत्येक माह 40- से 50 लोगों के यहां सर्वे किया जा रहा है. अब यह लक्ष्य 80 के करीब कर दिया गया है.
यशोवर्धन पाठक ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि वह सर्वे के दौरान उद्यमियों- कारोबारियों को नियमों को लेकर अवेयर भी करें. उनका मानना है कि इससे आडिट भी बेहतर होगा. व्यापारी पैसा भी जमा समय से करेंगे.