30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PKL 2022: आज यूपी के योद्धाओं से भिड़ेंगे दिल्ली के दबंग, जानें कब और कहां देखें मैच

प्रो कबड्डी लीग 2022 में आज एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. PKL की दो बड़ी टीमें यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली आमने-सामने होंगी. मैच बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में शाम 8 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा.

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के छठे दिन एक बड़े रोमांचक और ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिलेगा. आज बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में शाम 8:30 बजे PKL की दो बड़ी टीमें यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली आमने-सामने होंगी. वहीं दिन के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स और बंगाल वारियर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यूपी योद्धा के प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल अपने आखिरी मैच में यू मुंबा के खिलाफ 23-30 की कड़ी हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे. हालांकि, उनका सामना दबंग दिल्ली की टीम से होगा, जो सभी विभागों में मजबूत दिख रही है.

Also Read: IND vs SA: सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न, बॉलीवुड गाने पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो
यूपी योद्धा जीत के साथ करना चाहेगी वापसी

यूपी योद्धा बुधवार को वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन उनके लिए वापसी करना इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि गत चैंपियन दिल्ली से इस सीजन भी अपनी जीत की लय को टूटने नहीं देना चाहेगी. अपने आखिरी मैच में, यूपी अंत में था क्योंकि वे मुंबा से व्यापक रूप से हार गए थे. रेडर्स गुमान सिंह और जय भगवान रात के सितारे थे क्योंकि यू मुंबा ने सोमवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के दसवें मैच में यूपी योद्धा को 30-23 से हराया. भगवान ने 6 अंक बटोरे, जबकि गुमान ने मैच में 5 अंक बनाए थे.

कब और कहां देखें मैच?

यूपी-दिल्ली के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में शाम 8:30 बजे खेला जाएगा. बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क करेगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर कबड्डी के सभी मैचों का आंनद ले सकते हैं.

यूपी योद्धा

नितेश कुमार (कप्तान), सुमित सांगवान, प्रदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, शुभम कुमार, रोहित तोमर, नितिन पनवार, महिपाल, दुर्गेश कुमार, आशु सिंह, अनिल कुमार, अमन, परदीप नरवाल, रतन के, नितिन तोमर, नेहल देसाई, जेम्स कमवेती, जयदीप, गुरदीप, गुलवीर सिंह, बाबू मुरुगसन और अबोजार मिघानी.

दबंग दिल्ली

नवीन कुमार (कप्तान), विजय मलिक, संदीप ढुल, कृष्णा, आशु मलिक, आशीष नरवाल, मनजीत, सूरज पनवार, विजय, विनय कुमार, विशाल, अमित हूडा, अनिल कुमार, रवि कुमार, आकाश, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, रेजा कतूलिनेज़हाद और तेजस पाटिल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें