PKL 2022 Schedule: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के दूसरे हाफ का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पीकेएल 2022 का दूसरा भाग 9 नवंबर, 2022 से श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे में शुरू होगा और उसके बाद 18 नवंबर, 2022 से हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में मैच खेले जाएगा. वहीं लीग चरण की समाप्ति के बाद प्ले-ऑफ का आयोजन 13 से 17 दिसंबर 2022 तक होगा.
पीकेएल सीजन 9 का एलिमिनेटर-1 और 2 का आयोजन 13 दिसंबर को होगा. वहीं दोनों सेमीफाइल मुकाबले 15 दिसंबर को खेले जाएंगे. जबकि प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. हालांकि प्ले-ऑफ के आयोजन स्थल के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है. सीजन 9 के पहले कुछ मुकाबलों के दौरान अपने पसंदीदा सितारों को एक्शन में देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में जमा हुए हैं. पीकेएल 9 के लीग चरण के माध्यम से फैंस का हर शुक्रवार और शनिवार को ट्रिपल हेडर के माध्यम से मनोरंजन जारी रहेगा.
🚨 ℙ𝔸ℝ𝕋 𝟚 𝕆𝔽 𝕋ℍ𝔼 𝕊𝔼𝔸𝕊𝕆ℕ 𝟡 𝕊ℂℍ𝔼𝔻𝕌𝕃𝔼 🚨
📍 Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Balewadi, Pune
📍 Gachibowli Indoor Stadium, Hyderabad pic.twitter.com/l8oirk8fux— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 11, 2022
Also Read: PKL 2022: आज यूपी के योद्धाओं से भिड़ेंगे दिल्ली के दबंग, जानें कब और कहां देखें मैच
पिछले 3 सालों से स्टेडियम में आकर पीकेएल एक्शन देखने से चूके फैंस ने स्टेडियम के अंदर का माहौल जीवंत बना दिया है. इस सीजन में अब तक 11 मैच पूरे हो चुके हैं. हर टीम मैट पर उतर चुकी है और अपने फैंस के सामने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह करियर के 1000 रेड प्वाइंट पूरा कर चुके हैं जबकि दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने सबसे तेजी से 700 रेड प्वाइंट बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इस बार अभी तक लीग में दो मुकाबले टाई रह चुके हैं और सभी टीमों द्वारा रोमांचक कबड्डी खेली जा रही है, जिससे दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन हो रहा है.