पटना. बिहार सरकार नौकरी देने के अपने एजेंडे पर तेजी से काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनों ने विभिन्न विभागों को अपने यहां खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे रखा है. सरकार ने इसके लिए सभी विभागों को खाली पड़े पदों की सूची तैयार कर सरकार को भेजने का भी निर्देश दे रखा है. उसी आलोक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दीपावली से पहले दस हजार पदों पर बहाली शुरू कर देगा.
संविदा पर होने वाली यह बहाली फरवरी तक पूरी होगी. इसके तहत 8200 पद अमीन के और बाकी पद विशेष सर्वेक्षण, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो व लिपिक के हैं. अगले साल के शुरू में पूरे बिहार में एक साथ भूमि सर्वेक्षण का काम शुरू कर 2024 के खत्म होने तक पूरा कर लेना है. एक सप्ताह के अंदर पद व रिक्तिवार विज्ञापन जारी करने का लक्ष्य तय किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
इधर सभी इमरजेंसी सेवाओं के लिए शुरू की गयी डायल-112 लोगों के लिए जीवनदायी साबित हो रही है. अब गांवों तक सेवा देने के लिए इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के तहत दिसंबर तक दूसरे चरण की शुरुआत कर दी जायेगी. रिस्पांस टाइम 14 मिनट का होगा. इसके लिये प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्रसिंह गंगवार का कहना है कि दूसरे चरण में करीब 18 हजार पुलिस कर्मियों की जरूरत होगी. शुरू में इनकी प्रतिनियुक्त की जायेगी. बाद में बहाली के जरिये स्थायी नियुक्ति होगी. 1800 वाहन की खरीद होगी. कई अन्य और इमरजेंसी सिस्टम को जोड़ा जायेगा.