27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: सीएम योगी का अलीगढ़ दौरा टला, 400 करोड़ की योजनाओं का होना था लोकार्पण और शिलान्यास

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ दौरा टलने से 73 करोड़ से बने हेबिटेट सेंटर समेत 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी फिलहाल टल गया है. सीएम योगी अब कब अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे इसकी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.

Aligarh News: सीएम योगी आदित्यनाथ के 13 अक्टूबर को अलीगढ़ मंडल आगमन की संभावना को देखते हुए दिन भर तैयारियों का दौर चला, लेकिन शाम होते ही खबर मिली की सीएम का कार्यक्रम टल गया. अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, अभी यूपी सीएम के दौरे का अगला कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है.

13 अक्टूबर को प्रस्तावित था सीएम का दौरा

दरअसल, कल 11 अक्टूबर को सुबह से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 13 अक्टूबर को अलीगढ़ मंडल के 2 दिवसीय दौरे की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा. संभावना जताई जा रही थी कि 13 अक्टूबर को दोपहर तक सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ पहुंच सकते हैं. शाम तक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद कमिश्नरी के निकट स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर सकते हैं. 14 अक्टूबर को एटा जिले में जाकर कई योजनाओं का भी लोकार्पण कर सकते हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ का टला अलीगढ़ दौरा

योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित अलीगढ़ दौरे की संभावना को शाम होते-होते विराम लग गया. अब योगी आदित्यनाथ 13 अक्टूबर को अलीगढ़ नहीं आ रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि उनका अलीगढ़ आगमन का कार्यक्रम आगे के लिए टल गया है.

400 करोड़ की योजनाओं का होना था लोकार्पण और शिलान्यास

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ आने पर विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ 73 करोड़ से बने हेबिटेट सेंटर समेत 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था. सीएम योगी आदित्यनाथ खैर रोड स्थित निर्माणाधीन डिफेंस कॉरिडोर व राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते थे.

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि, अभी यूपी सीएम के दौरे का अंतिम कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ है. तैयारियां लगातार चल रही हैं. जब भी सीएम अलीगढ़ आएंगे, हेबिटेट सेंटर, सड़क, पुल, भवन की पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण, निर्माणाधीन का स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें