20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रहे पुलिस बस ने तीन युवकों को कुचला, टक्कर के बाद वाहन में लगी आग

सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह से लौट रही पुलिस वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है.

सारण जिला के रिविलगंज प्रखंड में पुलिस वाहन से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की जयंती कार्यक्रम से लौटने के दौरान पुलिस बस और बाइक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया के समीप छपरा-सीवान नेशनल हाईवे की है.

गृह मंत्री के कार्यक्रम से लौट रही थी बस 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह से लौट रही पुलिस वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. सिताब दियारा की तरफ से आ रही पुलिस वाहन और छपरा के तरफ से आ रहे बाइक सवार के बीच टक्कर हो गयी और बाइक सवार बस के चक्के में फंस गये. जिसके बाद कुछ दूरी तक घसीटते हुए बाइक गयी तथा फंसने के कारण वाहन में आग लग गयी.

बाल-बाल बचे वाहन में सवार पुलिस कर्मी

इस सड़क दुर्घटना के बाद सभी पुलिस कर्मियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचायी. सड़क हादसे में मृत लोगों में कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता गांव निवासी कुंदन मांझी, संजय मांझी तथा मगाईडीह के किशोर मांझी शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज, कोपा, दाउदपुर, मांझी, एकमा के अलावा कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

Also Read: पूर्णिया एसपी दयाशंकर के आवास पर छापेमारी, लाखों का कैश और करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति बरामद
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण डीएम तथा एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. तीनों मृतक मजदूर थे और मजदूरी करके अपने घर लौट रहे थे, तभी देवरिया के पास यह घटना हुई. जिसमें तीनों मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस समझा बुझा कर सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें