12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri : बिहार के राजस्व विभाग में जल्द शुरू होगी दस हजार कर्मियों की बहाली

भूमि सर्वेक्षण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए 10,000 सर्वे कर्मियों की बहाली की जायेगी. इससे निर्धारित समय सीमा के भीतर भू सर्वे का काम पूरा होगा. अगले साल शिविरों की संरचना में भी परिवर्तन किया जायेगा.

पटना. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग दीपावली से पहले दस हजार पदों पर बहाली शुरू कर देगा. संविदा पर होने वाली कर्मचारियों की यह बहाली फरवरी तक पूरी कर ली जायेगी. इन पदों में 8200 पद सिर्फ अमीन के होंगे. बाकी पद विशेष सर्वेक्षण, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो और लिपिक के हैं. अगले साल के शुरू में पूरे बिहार में एक साथ भूमि सर्वेक्षण का काम शुरू कर 2024 के खत्म होने तक काम पूरा कर लेना है. कर्मचारियों की कमी के कारण कार्य प्रभावित न हो इसलिए फरवरी तक दस हजार पदों को भर दिया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर पद- रिक्तिवार विज्ञापन जारी करने का लक्ष्य तय किया गया है.

भूमि सर्वेक्षण का काम जल्द से जल्द होगा पूरा

मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि भूमि सर्वेक्षण को जल्द से जल्द पूरा करना महागठबंधन सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए 10,000 सर्वे कर्मियों की बहाली की जायेगी. इससे निर्धारित समय सीमा के भीतर भू सर्वे का काम पूरा होगा. अगले साल शिविरों की संरचना में भी परिवर्तन किया जायेगा. सभी 534 अंचलों को शिविर के समान दर्जा (समतुल्य) दिया जायेगा. यानि अंचल का क्षेत्र छोटा हो अथवा बड़ा उसमें सिर्फ एक शिविर होगा. प्रत्येक शिविर में एक शिविर प्रभारी- सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, दो कानूनगो, दो लिपिक और हर चार मौजा या एक गांव पर एक अमीन की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

प्रारूप प्रकाशन का काम फरवरी 23 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य

अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि बहाल कर्मियों को फरवरी में प्रशिक्षित कर सभी 38 जिलों में तैनात कर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे के तत्काल बाद चकबंदी कार्य पूरा करने की योजना है. चकबंदी का काम भी इन्हीं कर्मियों से कराया जायेगा. बैठक में भू-अभिलेख और परिमाप निदेशक जय सिंह ने पहले चरण की समीक्षा की. प्रथम चरण के 20 जिलों के 89 अंचलों में भूमि सर्वेक्षण के विभिन्न चरणों का काम चल रहा है. कुल 208 शिविरों के अंतर्गत 4989 गांवों में प्रारूप प्रकाशन का काम फरवरी 23 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें