20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि के BA 1st Sem और MA फाइनल इयर की परीक्षा कॉपी में किसी ने लिखे गाने तो कोई सुना रहा व्याथा

कोल्हान विवि के छात्रा अपनी परीक्षा की कॉपी में गाना लिख रहा है तो कोई अपनी व्यथा सुना रहा है. दरअसल हाल ही में बीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा व एमए फाइनल इयर के परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन हुआ. जिसमें प्रभात खबर के पास ऐसे ही कॉपी हाथ लगे.

जमशेदपुर: कोल्हान विवि के कॉलेजों के विद्यार्थी परीक्षा कॉपी में गाना लिख रहे हैं, तो कोई अपनी व्यथा लिख कर वीक्षक से पास करने का आग्रह कर रहे हैं. विवि के बीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के साथ एमए फाइनल इयर के विद्यार्थी भी अपनी परीक्षा कॉपी में ऐसे जवाब लिखे हैं. सवालों के जवाब पढ़ कर शिक्षक हंसे या अपनी ही दी हुई शिक्षा पर सवाल उठाये, उन्हें समझ नहीं आ रहा है.

कॉपी का मूल्यांकन कार्य पिछले दिनों हुआ, जिसमें यह बात सामने आयी. कॉपी का मूल्यांकन हो चुका है. प्रभात खबर को कुछ ऐसी ही कॉपी के कुछ पन्ने हाथ लगे हैं, जिसमें विद्यार्थियों ने अजीब तरह का जवाब लिखा है. हिंदी विषय के एक सवाल कबीर दास का लालन पालन किस दंपती ने किया?. इसके जवाब में एक विद्यार्थी ने द्रौपदी मुर्मू (राष्ट्रपति) का नाम लिखा है. विद्यार्थियों के ऐसे जवाब को लेकर कोल्हान विवि के कुलपति से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था.

अब समय नहीं बचा है, इसलिए अरस्तू का सिद्धांत नहीं लिखूंगी : अरस्तू के अनुकरण सिद्धांत के सवाल पर एक छात्रा ने यह जवाब लिखा है कि पहले सवाल का जवाब लिखने में ही ज्यादा समय लग गया है, इसलिए अरस्तु के अनुकरण सिद्धांत के जवाब को यही लिख कर समाप्त कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें