BYD Atto 3 Electric Car Launched: BYD (Build Your Dreams) ने आखिरकर आज अपने इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत से कंपनी अगले महीने पर्दा उठाये. यह इलेक्ट्रिक कार एक पावरफुल बैटरी पैक के साथ आएगी और सिंगल चार्ज में 521 किलोमीटर तक की रेंज दे सकेगी. इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में कितना पसंद किया जाएगा इसका फैसला इसके कीमतों के सामने आने के बाद ही किया जा सकेगा. अगर आप इलेक्ट्रिक कार्स में दिलचस्पी रखते हैं तो इसे जरूर चेकआउट करें.
BYD Atto 3 के एक्सटीरियर डिजाइन पर नजर डालें तो कंपनी ने इस कार के फ्रंट में कंपनी ने सिल्वर ग्रिल का इस्तेमाल किया है और इसके बीच में BYD का लोगो दिया गया है. अगर इस कार के हेडलाइट्स की बात करें तो दिखने में यह बहुत ही शार्प है और इसमें विंग शेप के डे टाइम रनिंग लाइट्स भी दिए गए हैं. यह एक SUV है और इसमें कंपनी ने 18 इंच डुअल टोन व्हील्स भी दिया है. इस इलेक्ट्रिक कार का C पिलर इसमें इस्तेमाल किये गए सिल्वर कलर की वजह से बिलकुल ही अलग लगता है.
Also Read: MG ZS EV का सबसे सस्ता वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और रेंज की डीटेल्स
इंटीरियर से देखने पर यह कार और भी जबरदस्त लगती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 12.8 इंच का रोटेटिंग सेंट्रल स्क्रीन, एयर वेंट्स, LED लाइटिंग, पैनारोमिक सनरूफ, पॉवर्ड टेलगेट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, 5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Android ऑटो और Apple कारप्ले, सिंथेटिक अपहोल्स्ट्री, पॉवर्ड फ्रंट ड्राइवर सीट, मल्टी कलर्ड एम्बिएंट लाइट्स जैसे फीचर्स दिए हैं.
सेफ्टी के नजरिये से भी यह एक कमाल की इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में आपको 360 डिग्री कैमरा, ABS, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, 7 एयरबैग्स, ADAS, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और फ्रंट एंड रियर कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स मिल जाएंगे. इस कार का मोटर काफी पावरफुल है और 201bhp की पावर और 310nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह कार O-100 तक की स्पीड महज 7.3 सेकंड्स में पकड़ सकता है.
Also Read: Citroen Oli EV जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 400Km की रेंज, Tata Tiago EV से होगा मुकाबला
BYD Atto 3 में 60.48kWh की बैटरी पैक दी गयी है. बता दें इस कार को आप सिंगल चार्ज में 521 किलोमीटर तक चला सकेंगे. इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने एक छोटे बैटरी पैक का भी ऑप्शन दिया है. इस छोटे बैटरी पैक की क्षमता 49.92kWh की है. फास्ट चार्जिंग की मदद से यह इलेक्ट्रिक कार 0-80 प्रतिशत तक महज 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.