भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़े सोच को लेकर कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, आप भाजपा या कांग्रेस मत देखो, आज आपको यह देखने की जरूरत है कि आपकी चिंता कौन कर रहा है?
HP | Don't see BJP or Cong, see who's thinking about you & BJP is only doing that. I'll tell Cong supporters that we've got opportunity now, so support us, we'll work for everyone. If I make roads, universities -will only people from BJP use them?: BJP chief JP Nadda in Bilaspur pic.twitter.com/3ooUsLNKGv
— ANI (@ANI) October 11, 2022
जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील की. उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस वासियों से कहना चाहता हूं कि अभी हमको मौका मिला है, आप हमारा साथ दो. आपकी चिंता भाजपा कर रही है. नड्डा ने इस दौरान 102 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया और 53 कोरड़ के करीब का उद्घाटन किया. इसके अलावा नड्डा ने बिलासपुर में मातृ शिशु अस्पताल का भी उद्घाटन किया.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में नड्डा का हिमाचल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो नड्डा अपने दौरे पर विधायकों की नब्ज टटोलने पहुंचे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि पुराने कई नेताओं को टिकट इसबार काटे जा सकते हैं. वहीं उन विधायकों पर भी नजर रखी जा रही है, जिनका परफार्मेंस काफी कमजोर रहा है.
Also Read: चुनाव से पहले पीएम मोदी का हिमाचल दौरा, कुल्लू में मनाएंगे दशहरा, बिलासपुर को देंगे AIIMS की सौगात
पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा इस चुनाव में करीब 25 नए लोगों को चुनाव मैदान में उतार सकती है. इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी कई सर्वेक्षण रिपोर्ट को समझने में जुटे हैं. सूत्रों की बताया कि भाजपा के प्रति लोगों में वैसी नाराजगी नहीं दिखाई दे रही है, जैसी नाराजगी पार्टी के कुछ विधायकों के प्रति लोगों में दिखाई दे रही है. सर्वेक्षण रिपोर्ट में एंटी इंकंबेंसी साफ-साफ पार्टी के आला अधिकारी देख रहे हैं. इसलिए बीते दिन राज्यभर के 3615 पंचायतों के प्रतिनिधि मंडलों को आमंत्रित किए गए थे.