PMCH Patna: अगर आप पटना के पीएमसीएच जा रहे हैं तो सतर्क हो जाइये. कहीं ऐसा नहीं हो कि इलाज कराने के बदले आपको दोगुना गहरा जख्म लेकर गेट से ही लौटना पड़े. दरअसल, अस्पताल के गेट पर की बात करें या फिर अंदर वार्ड की, कब कौन सा गार्ड हिंसक हो जाए ये कहना मुश्किल है. आए दिन गार्ड के हिंसक होने की खबर सामने आती है और मरीज व उनके परिजनों को पीटाई सहन करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ रिजवान के साथ हुआ…
पीएमसीएच के गार्ड ने फिर एक बार इलाज कराने आये परिजनों से मारपीट की है. एक बच्चे का इलाज कराने गये पिता को गार्ड ने इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया. इस संबंध में खाजेकलां थाना क्षेत्र के मुगलपुरा का रहने वाला घायल पिता रिजवान ने टीओपी में मामला दर्ज करवाया है. दरअसल, रिजवान अपने बच्चे का इलाज कराने पीएमसीएच के बच्चा वार्ड में गया था. पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.
रिजवान ने बताया कि बच्चे का इलाज कराने के लिए पीएमसीएच के बच्चा वार्ड में गया था. वार्ड से गार्ड ने हटने को कहा, तो रिजवान ने थोड़ी देर में हटने की बात कही. यह सुन गार्ड ने गुस्से में रिजवान के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिसके कारण उसका सिर फट गया. पति को पिटता देख जब पत्नी बीच बचाव करने आयी, तो उसके साथ भी गार्ड ने अभद्र व्यवहार किया. मारपीट करने के बाद गार्ड वहां से भाग गया. रिजवान का दावा है कि उसका नाम तो नहीं जानता पर चेहरे से पहचान लूंगा.
Also Read: पटना में डेंगू का प्रकोप: स्कूलों में बच्चों को पूरे बांह की शर्ट और फुलपैंट पहन कर आने का निर्देश
बता दें कि पीएमसीएच में गार्ड के हिंसक होने और हमला करने की घटना लगातार सामने आती रही है. इसी साल मार्च महीने में एक लड़के का गार्ड ने मारकर सिर फोड़ दिया था. पीड़ित लड़का अपने पिता को खून देने के लिए पीएमसीएच आया था. वहीं पिछले महीनों पटना के पत्रकार को गार्ड ने बेरहमी से पीटा था और उसका हाथ तोड़ दिया था. पत्रकार अपने दांत के दर्द का इलाज कराने अस्पताल आए थे.
Posted By: Thakur Shaktilochan