Redmi Writing Pad: रेडमी ने हाल ही में भारत में अपने राइटिंग पैड को लॉन्च कर दिया है. ये कोई आम राइटिंग पैड नहीं है बल्कि एक बड़े डिस्प्ले और जबरदस्त बैटरी पैक के साथ आता है. इस राइटिंग पैड की खासियत इसका वजन और स्टाइलस है. इस डिवाइस को आप एक डिजिटल नोटपैड की तरह समझ सकते हैं. अगर आपको भी नोट्स बनाने की आदत है और रेगुलर नोटपैड की जगह एक अधुनिक नोटपैड का अनुभव लेना चाहते हैं तो Redmi Writing Pad को चेकआउट कर सकते हैं.
Redmi के इस नये प्रोडक्ट में कई खासियत मौजूद हैं. सबसे पहली खासियत की यह डिवाइस मात्र 90 ग्राम का है. आसान शब्दों में समझे तो यह एक स्मार्टफोन के आधे से भी कम वजन का है. Redmi के इस नोटपैड में स्टाइलस (Pen) का भी सपोर्ट दिया गया है जिसकी वजह से इसे इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है. इस पोर्टेबल डिजिटल नोटपैड पर केवल नोट्स ही नहीं बल्कि डूडल भी बनाये जा सकते हैं जो इसे एक आम नोटपैड की तुलना में कई गुना ज्यादा बेहतर बना देता है.
Redmi ने अपने इस राइटिंग पैड में 8.5 इंच के LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इस स्क्रीन से किसी भी तरह की लाइट बाहर नहीं आती जिसकी वजह से आगा आप इसका इस्तेमाल लम्बे समय तक भी करें तो आपके आंखों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. यह डिवाइस काफी स्लिम और स्लीक है. आपको इसके नीच की और थोड़ा जा बेजल देखने को मिलेगा जिसमे आपको बटन दिए गए हैं. ताकि, आप स्क्रीन में लिखी हुई चीजों को डिलीट कर फिर से कुछ नया लिख सकें. जानकारी के लिए बता दें इस डिवाइस में लॉक स्विच फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने स्क्रीन में लिखे गए कंटेंट को डिलीट होने से बचा सकते हैं. अब अगर इसके बैटरी की बात करें तो इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गयी है लेकिन, इसे बार-बार बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप एक ही बार बैटरी डाल इसपर 20 हजार पेज तक लिख सकते हैं.
Redmi ने अपने इस राइटिंग पैड को काफी किफायती कीमत पर लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की कीमत सिर्फ 599 रुपये है. आप अगर चाहें तो इसे mi.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.