भागलपुर: जिले में नवंबर के मध्य तक 51 लाख 72,500 रुपये का कोरोना वैक्सीन एक्सपायर हो जायेगा. यानी कुल 18530 डोज कोवैक्सीन व 2160 डोज कोर्बीवैक्स का एक्सपायर होने का खतरा सामने आ गया है. इसे देखते हुए सिविल सर्जन डाॅ उमेश शर्मा ने जिले में वैक्सीन की गति तेज करने का आदेश सभी अस्पताल प्रभारी को दिया है. पहले रोजाना दो से तीन हजार तक लोगों को वैक्सीन दी जाती थी. अब यह घट कर एक हजार में सिमट गया है.
कोर्बीवैक्स टीके का 140-140 डोज 29 व 31 अक्टूबर को एक्सपायर हो रहा है. जबकि 1880 डोज 14 नवंबर तक एक्सपायर हो जायेगा. वहीं कोवैक्सीन 31 अक्टूबर तक 100 डोज, 30 नवंबर तक 80 व 31 दिसंबर तक 18350 डोज एक्सपायर हो जायेगा. यानी कुल 18530 डोज कोवैक्सीन व 2160 डोज कोर्बीवैक्स के एक्सपायर होने का खतरा पैदा हो गया है. वहीं कुल वैक्सीन की कीमत की बात करें, तो एक डोज की कीमत 250 रुपया सरकार देती है.
इस परेशानी को देखते हुए सिविल सर्जन डाॅ उमेश शर्मा ने 13 पीएचसी को कोर्बीवैक्स व 15 पीएचसी प्रभारी को कोवैक्सीन ज्यादा से ज्यादा लगाने का आदेश दिया है.
मुख्यालय को पहले ही वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी दे दी गयी है. अब तक समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर व यहां से ओड़िसा को वैक्सीन भेजा गया है. ऐसे में जो वैक्सीन यहां उपलब्ध है, वह एक्सपायर होने से पहले प्रयाेग किया जायेगा.