आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (11 अक्टूबर, मंगलवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-मुलायम सिंह यादव का आज इटावा के सैफई में अंतिम संस्कार होना है.
-ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर सुनवाई आज होगी.
-भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला आज होगा.
-रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 9 शहरों पर सोमवार देर रात 83 मिसाइलें दागीं.
-आज महानायक अमिताभ बच्चन अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं.
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा है कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने का आरोप गलत है. मैं अभी किसी राजनीतिक दल में नहीं हूं और राजनीति से मतलब भी नहीं है. पर चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया है और लिफाफे में क्या है, आगे क्या करना है, यह मेरा क्षेत्राधिकार है. विस्तृत खबर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे एक ऐसे नेता थे जिसने अथक परिश्रम से असंभव को संभव कर दिखाया था. हालांकि, उनके नाम के साथ एक विवाद भी जुड़ा हुआ है. उसका नाम है, अयोध्या काण्ड. आज जब नेताजी के जीवन से जुड़े इस विवाद को भी जानना जरूरी है. विस्तृत खबर
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिये सैफई मेला ग्राउंड में रखा जाएगा. सुबह 10 बजे से पंडाल में उनके अंतिम दर्शन किये जा सकेंगे. इसके बाद 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. विस्तृत खबर
टीम इंडिया ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपने टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पर्थ में अपना पहला अभ्यास मैच खेला. विश्व कप के लिए अपनी टीम में से एक प्लेइंग इलेवन चुनकर भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ एक टी20 मैच खेला. विस्तृत खबर
#80saalbemisaalbachchan: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने लोकप्रिय टीवी क्वीज़ शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में नजर रहे हैं और हमेशा की तरह स्वस्थ, खुशहाल और एनर्जेटिक नज़र आ रहे हैं. विस्तृत खबर
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मंगलवार 11 अक्टूबर को 1974 की संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मस्थली सारण जिले के सिताब दियारा पहुंच रहे हैं. गृह मंत्री के साथ इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है. साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के भी कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. विस्तृत खबर
Hemant Soren Cabinet Decisions: झारखंड मंत्रालय में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. एक तरफ जहां हेमंत सोरेन कैबिनेट ने राज्य के कर्मियों के महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि को मंजूरी दी है, वहीं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की दरों में वृद्धि को भी स्वीकृति दी है. झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 को भी स्वीकृति दी गयी है. विस्तृत खबर
यूपी के सीएम की 3 बार कुर्सी संभालने वाले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की ख्वाहिश थी, कि वह एक बार प्रधानमंत्री बनें. कई बार जोड़ तोड़ कर पीएम पद के करीब तक पहुंच गए. मगर, लालू प्रसाद यादव और शरद पवार ने पेंच फंसा दिया. इस कारण पीएम नहीं बन पाए. वह पीएम बनने के लिए लालू प्रसाद यादव को समधी भी बनाना चाहते थे, लेकिन उनके पुत्र अखिलेश यादव नहीं मानें. उन्होंने डिंपल सिंह यादव से शादी कर ली. विस्तृत खबर
जयप्रकाश नारायणके मित्र परमानंद सहाय के आग्रह पर डॉ सीपी ठाकुर ने जेपी को नियमित चेकअप करना शुरू किया. सहाय ने उनसे कहा था कि जेपी की तबीयत ठीक नहीं रहती है. जेपी को कोई नियमित तौर पर देखने वाला नहीं है. सहाय के इस आग्रह पर डॉ सीपी ठाकुर उन्हें नियमित तौर पर देखने लगे. विस्तृत खबर
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन के रूप में जाने जाते हैं. अमिताभ 80 साल के हो गए हैं. इतनी उम्र होने के बावजूद भी अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा टेलीविजन और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आपको बता दें सदी के महानायक का इतना फिट होने का सबसे बड़ी कारण है उनका अनुशासित जीवन. विस्तृत खबर
पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को यानी आज श्री महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे. श्री महाकाल लोक देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकाल लोक के पहले चरण का आज उद्घाटन करेंगे. विस्तृत खबर
मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें, जानें अपना राशिफल… विस्तृत खबर