Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए. बॉलीवुड के बिग बी की टीवी गेम शो केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति से बहुत खास बॉन्डिंग है. इस गेम शो के प्रति बिग बी के डेडिकेशन की एक वजह यह भी है कि 22 साल पहले उन्हें 90 करोड़ रुपये के कर्ज से उबारने में इसने बड़ी भूमिका निभाई थी.
अमिताभ बच्चन ने 2013 में इंडिया टुडे को दिये एक इंटरव्यू में कौन बनेगा करोड़पति को लेकर कहा था कि यह शो ऐसे समय में उनके पास आया, जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. इस गेम शो ने पेशेवर और वित्तीय तौर पर उनके जीवन में उत्प्रेरक के रूप में काम किया. इस शो ने उन्हें बकायादारों का भुगतान करने में बहुत बड़ी मदद की. रिपोर्ट्स के अनुसार, केबीसी के पहले सीजन में 85 एपिसोड्स प्रसारित हुए थे और इसके लिए बिग बी ने लगभग 15 करोड़ रुपये चार्ज किये थे.
Also Read: Amitabh Bachchan ABCL Story: जब बिग बी के ड्रीम वेंचर ने उन्हें बना दिया था दिवालिया
कौन बनेगा करोड़पति शो का ऑफर जब अमिताभ को मिला, तो उनके परिवार वाले और करीबी लोग नहीं चाहते थे कि वे छोटे पर्दे पर काम करें. उन्हें लग रहा था कि टीवी पर जाने से उनका स्टारडम कम हो जाएगा. यहां तक कि खुद बिग बी भी इसके लिए अपना मन नहीं बना पा रहे थे. तब क्या पता था कि यह गेम शो अमिताभ बच्चन के करियर की नयी इबारत लिखने जा रहा है.
केबीसी को लेकर बिग बी को मनाने के लिए शो की टीम उन्हें लंदन लेकर गई और इसके ओरिजिनल यूके वर्जन ‘हु वांट्स टू बी अ मिलियनेयर’ के सेट पर चीजों को दिखाया और समझाया. बिगबी ने वहां एक दिन बिताकर चीजों को नोटिस किया. बिग बी इससे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इसके हिंदी वर्जन के लिए इस शर्त पर तैयार हुए कि मेकर्स इसे बिलकुल इसके यूके वर्जन की तरह ही बनाएंगे. शो के मेकर्स इसके लिए तैयार हो गए. और इसके बाद अमिताभ बच्चन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.