बीपीएससी की 67वीं पीटी की ओएमआर शीट की स्कैनिंग सोमवार से शुरू हो गयी है. स्कैनिंग और मूल्यांकन में पूरी पारदर्शिता बरतने के लिए आयोग कार्यालय के संवाद कक्ष में एक बड़े टीवी स्क्रीन पर कक्ष की लाइव फुटेज दिखाने की भी व्यवस्था की गयी है जहां अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों से प्राप्त ओएमआर शीट की स्कैनिंग की जा रही है.
बीपीएससी की हुई परीक्षा में 6.02 लाख आवेदकों में से 3.15 लाख शामिल हुए थे. जो की कुल आवेदकों का 52 फीसदी है. इस परीक्षा से एक दर्जन से अधिक सेवाओं की 802 रिक्तियां भरी जानी हैं. अगले 10 दिनों में सभी ओएमआर शीट की स्कैनिंग कर ली जायेगी. उसके बाद मूल्यांकन होगा और 15 नवंबर तक इनका रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
67वीं पीटी परीक्षा का आयोजन 38 जिलों के 1153 केंद्रों पर किया गया था. जिसमें पटना के 85 सेंटर थे. पहले दिन पटना जिले के 85 परीक्षा केंद्रों से प्राप्त 24 हजार ओएमआर सीट की स्कैनिंग शुरू की गयी है. इसके लिए पटना जिला प्रशासन की ओर से एक मजिस्ट्रेट भी बीपीएससी पहुंचे थे, जो यह कन्फर्म कर रहे थे कि जिस परीक्षा केंद्र की जितनी ओएमआर शीट की सूचना उनकी सूची में दर्ज है, वहां से उतनी ही ओएमआर शीट आयी हैं या उससे कम या अधिक है.
Also Read: Bihar Weather Forecast : बिहार में सक्रिय हुआ मॉनसून, अगले 48 घंटे बिहार में झमाझम बारिश के आसार
आयोग के संवाद कक्ष में एक बड़े टीवी स्क्रीन पर चार कैमरों का एक साथ लाइव फुटेज चल रहा था. इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति उस कमरे में ओएमआर शीट की हो रही स्कैनिंग को देख सकता था. मीडिया कर्मियों को इस निगरानी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.