Jharkhand News: गुमला शहर में नियम विरूद्ध संचालित हो रहे बर्फ फैक्ट्री को प्रशासन ने सील कर दिया. ग्रामीणों ने शिकायत किया था कि गंदे पानी से बर्फ बनाया जा रहा है, जिससे बच्चों के सेहत पर असर पड़ने की संभावना है. ग्रामीणों की शिकायत के बाद गुमला डीसी सुशांत गौरव ने तुरंत एक्शन लिया. एक टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया. बर्फ फैक्ट्री का शहर के लोहरदगा रोड में किया जा रहा था.
डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
डीसी सुशांत गौरव के निर्देश पर सीओ केके मुंडू के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गयी. बताया जा रहा है कि एक पखवाड़े पहले ही डीसी को स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री को बंद कराने संबंधी आवेदन दिया था. जिसके आलोक में शहर में संचालित इस पहली फैक्ट्री पर गाज गिरी है. वैसे और भी कई जगहों पर बर्फ फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
Also Read: हजारीबाग के बड़कागांव में कोल ब्लॉक की जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, बैरंग लौटे अधिकारी
बिना मानक के कई बर्फ फैक्ट्री संचालित
एक अधिकारी के अनुसार, गुमला में बिना मानक के कई बर्फ फैक्ट्री लंबे समय से संचालित हो रही है. जिस पानी से बर्फ बनता है. उस पानी की मानक की कभी जांच भी नहीं हुई है. यहां बता दें कि खाद्य सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने कभी इस तरह की जांच नहीं की है. अगर डीसी के पास शिकायत नहीं पहुंचता तो यह मामला उजागर नहीं होता. लिहाजा बिना लाइसेंस का यह कारोबार चल रहा है. अब ऐसे मामले में कार्रवाई आरंभ होने से इस व्यवसाय से जुड़े दूसरे व्यवसायियों के बीच हड़कंप है. इस मौके पर सीआई मनीष कुमार, एसआइ नरेंद्र कुमार शर्मा और सुमित केशरी समेत कई लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.