16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी के सोनमेर माता के दरबार में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्तों की सभी मनोकामनाएं होती है पूरी

खूंटी के सोनमेर मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. वहीं, दो दिवसीय मेला का भी समापन हुआ. इस मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भक्तों का भी सोनमेर माता के प्रति काफी आस्था है. मान्यता है कि यहां मांगी गयी हर मुराद माता पूरी करती है.

Jharkhand News: खूंटी जिला अंतर्गत कर्रा प्रखंड के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक सोनमेर माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. इस दौरान दो दिवसीय सोनमेर मेला और जागरण का आयोजन हुआ. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गयी श्रद्धालुओं की हर मुराद मां पूरी करती है.

मां सोनमेर की है बहुत कृपा : नीलकंठ सिंह मुंडा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा मौजूद रहे. उन्होंने मेला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में मां सोनमेर की बहुत कृपा है. भक्तों का भी सोनमेर माता के प्रति काफी आस्था है. मां के प्रति लोगों के दिलों में कूट-कूट कर श्रद्धा भरी हुई है. सोनमेर मंदिर में भक्तों के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. यही कारण है कि माता के दरबार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. उन्होंने माता के दर्शन किये और क्षेत्र के खुशहाली और अमन चैन के लिए आशीर्वाद मांगा.

परंपरागत तरीके से हुई पूजा अर्चना

इसके पूर्व पहान द्वारा परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना कर अनुष्ठान पूरे किये गये. क्षेत्र की तरक्की, अमन-चैन और हरियाली की कामना की गयी. मेला को लेकर सोमवार को पूरे दिन सोनमेर मंदिर में भक्त उमड़ते रहे. मंदिर में माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना किया गया. वहीं, लोगों ने मेला का जमकर आनंद उठाया. इस अवसर पर आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. लोगों के बीच आर्केस्ट्रा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. जिसमें कलाकारों द्वारा आधुनिक, नागपुरी, ठेठ और फिल्मी गीत-नृत्य प्रस्तुत किया गया.

Also Read: Jharkhand News: सावधान! गुमला में गंदे पानी से बन रहा बर्फ, प्रशासन ने फैक्ट्री किया सील

मेला में झूला, खिलौने और मिठाई दुकान ने बढ़ायी रौनक

मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, खिलौने, मिठाई समेत अन्य सामानों के दुकानें लगायी गयी थी. मेला को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए मेला संचालन समिति के सदस्य सक्रिय रहे. समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह मुंडा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश राम महतो, नगेन्द्र सिंह, मदन गुप्ता, जोरोंग आईन्द, गुलशन सिंह मुंडा, अघनू साहू, राजेश महतो, विकास मिश्रा सहित अन्य का स्वागत किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष किषोर बड़ाईक, उपाध्यक्ष नीलम हेरेंज, सचिव मानी मुंडा, महामंत्री पंडा मुंडा, कोषाध्यक्ष टेनु बड़ाईक, संदीप हेरेंज, सूरज सिंह सहित अन्य का योगदान रहा.

रिपोर्ट : सगीर अहमद, कर्रा, खूंटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें