11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bulletin Today : फटाफट देखें बिहार की बड़ी खबरें, जानें अपने प्रदेश और शहर का हाल

बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं को यहां देखें. साथ ही देश दुनिया की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए भी prabhatkhabar.com पर बने रहें.

1. मुलायम सिंह यादव का निधन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. बीते कई दिनों से उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी

2. जनता दरबार में खिलखिलाकर हंस पड़े सीएम नीतीश कुमार

जनता दरबार में एक फरियादी ‘नीतीश भैया जिंदाबाद, देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो चिल्लाने लगा. यह सुनकर सीएम हंस पड़े

3. मोकामा में दो बाहुबलियों की पत्नियों में हो सकती है भिड़ंत

मोकामा में दो बाहुबलियों की पत्नी के बीच टक्कर तय माना जा रहा है. बीजेपी ने यहां से सोनम देवी को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं महागठबंधन से नीलम सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है.

4. कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे कल आएंगे बिहार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को बिहार आ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. खड़गे अपने पक्ष में समर्थन मांगेंगे.

5. पटाखा जलाने पर प्रतिबंध

बिहार के चार शहर पटना, गया, मुजफ्फरपुर एवं हाजीपुर में पटाखा जलाने पर बैन लगा दिया गया है.

6. गंडक के बढ़ते जल स्तर ने मचायी तबाही

नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद सारण जिले में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. नीचले इलाके में बाढ़ आ गयी है. जिसके कारण सैकड़े घर पानी से घिर गये है.

7. दिवाली-छठ पर बिहार आना हुआ आसान

पर्व त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कुल 46 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

8. बिहार के भूजल में मिला यूरेनियम

केंद्रीय भूजल बोर्ड (सीजीडब्लूबी) की रिपोर्ट से यह पता चला है कि बिहार के नौ जिलों के भूजल में यूरेनियम की मात्रा निर्धारित सीमा से अधिक है.

9. महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग

कैमूर में महिला ने तीन बच्चों को लेकर कुएं में छलांग लगा दी. जिससे महिला समेत तीनों बच्चों की मौत हो गयी. इस घटना की वजह पारिवारिक बताया जा रहा है.

10. बिहार में डेंगू का प्रकोप

बिहार में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को राज्य में 137 नये डेंगू के मरीज पाये गये हैं. इसमें सर्वाधिक 111 मरीज पटना जिले के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें