धनबाद: बिनोद बिहार महतो विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर दो की छात्रा के एडमिट कार्ड वॉलीवु़ड की मशहूर अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर लगाकर जारी कर दिया है. हालांकि नाम काजल कुमारी है. काजल विवि में अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा है. उसने रविवार को अपना एडमिट कार्ड विवि के पोर्टल से डाउनलोड किया, तो वह चौक गयी. काजल बताती है कि परीक्षा फॉर्म भरते समय उसने कोई गलती नहीं की थी.
उसने अपनी ही तसवीर अपलोड की था. लेकिन एडमिट कार्ड पर उसकी जगह एश्वर्या राय बच्चन की तसवीर है. जबकि हस्ताक्षर भी उसका नहीं है. बाकी अन्य जानकारी उसकी है. अब काजल डरी हुई है, कहीं उसे परीक्षा से वंचित न कर दिया जाये. वहीं इस मामले में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल ने बताया : मामला उनके संज्ञान नहीं है. अगर ऐसी गलती हुई है, तो इसकी जांच की जायेगी. संबंधित छात्रा का सोमवार को एडमिट कार्ड सुधार कर फिर से जारी किया जायेगा.
ऑन लाइन क्लास के नाम पर साइबर अपराधियों ने 10वीं कक्षा के छात्र से ठगी कर ली. घटना के बाद छात्र ने साइबर थाना में रविवार को लिखित शिकायत की है. पीड़ित छात्र सरायढेला निवासी राहुल कुमार है. उसने बताया कि उसके मोबाइल पर किसी युवती का कॉल आया था. उसने बताया कि उसके सभी विषयों की ऑन लाइन क्लास मात्र पांच सौ रुपये में होगी. इसके लिए उसके ह्वाट्सएप्प नंबर पर एक लिंक भेजा जा रहा है. उस पर क्लिक करना है. राहुल ने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से आठ हजार रुपये की निकासी हो गयी. साइबर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.