22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue In Patna : पटना की सड़कों पर अब भी जलजमाव, तेजी से फैल रहा डेंगू

पटना की सड़कों पर जल जमाव होने से बाइक और स्कूटी पर सवार लोगों के पसीने छूूट जाते हैं. पैदल आने जाने वाले लोगों को इस पानी से गुजरने के बाद खुजली होने लगती है.

पटना में लगभग पांच दिन पहले बारिश होने के बाद राजधानी की कई ऐसी सड़कें हैं जहां अभी भी जलजमाव है. मीठापुर, विग्रहपुर, पोल्शन रोड और रामकृष्णानगर जैसे इलाके इससे विशेष रुप से जल जमाव की समस्या बनी है. वहीं इन क्षेत्रों में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ रहा है. आंकड़ों की मानें तो वर्तमान में लगभग 2000 हजार के करीब लोेग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. हर दिन 200 से 300 नये मरीज मिल रहे हैं. बावजूद इसके समस्या कम नहीं हो रही है.

कहीं एक फुट तो कहीं सड़ रहा है पानी

रामकृष्णानगर में सर्विस लेन में पानी जमा हुआ है. सड़कें टूटी हैं. इस कारण डेंगू के प्रकोप के अलावा हर दिन सड़क दुर्घटना की समस्या हो रही है.

मीठापुर बाइपास के पास भी कनेक्टिंग रोड की ऐसी ही स्थिति है. पानी के बीच ही कई जगह ट्रैक्टर भी लगे रहते हैं. इसके कारण इस सड़क से गुजरना और भी मुश्किल हो गया है.

विग्रहपुर में मुख्य सड़क पर ही एक फीट तक पानी लगा है. खुले मैनहोल में भी गिरने का डर सताता है. कई जगह तो पानी कई दिनों से जमी होने के कारण अब सड़ने लगी है.

पोल्शन रोड में तो लगभग 200 मीटर तक लगातार पानी लगा है जिसके कारण वहां से वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है. खासकर उधर से गुजरने में बाइक और स्कूटी पर सवार लोगों के पसीने छूूट जाते हैं. पैदल आने जाने वाले लोगों को इस पानी से गुजरने के बाद खुजली होने लगती है.

अब सवाल है कि ऐसा जलजमाव रहेगा तो मच्छरों काे पनपने से कैसे रोका जा सकता है?

पानी को जल्द निकलवाने का प्रयास करेंगे

अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने इस संबंध में कहा कि हमलोगों के संज्ञान में मामला नहीं आया था. कर्मी भेजकर ऐसे जगहों पर जलजमाव की वजह मालूम करवाते हैं. शहर में कई निर्माण एजेंसियां काम कर रही हैं. उनके वजह से भी जलापूर्ति की पाइपलाइन टूट जाने या सीवरेज के टूटने से जलजमाव होता है. जो भी वजह हो, हम पानी को जल्द निकलवाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें